अक्षय कुमार ने कहा है कि शादी के 25 साल हो गए और वह एक बात समझ गए हैं कि उनकी सासू मां डिंपल कपाड़िया कभी झूठ नहीं बोलतीं। ट्विंकल को लेकर डिंपल ने जो चेतावनी अक्षय को दी थी, वह आज भी जायज ठहरती है। अक्षय से डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि वह ट्विंकल के साथ अजीब से अजीब सिचुएशन में हंसने के लिए तैयार रहें क्योंकि वह कुछ भी अजीब करने से पीछे नहीं हटतीं।
अक्षय कुमार ने ट्विंकल को विश की वेडिंग एनिवर्सरी, याद आई सास की चेतावनी
अक्षय खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी ट्विंकल खन्ना को 25वीं शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में ट्विंकल बैग टांगे अजीब तरह से डांस करते हुए एंट्री कर रही हैं। डांस ऐसा है कि देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए। इस वीडियो के साथ ट्विंकल ने लिखा, ‘जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उनकी मां ने कहा था- बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करती है। 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती। उनकी बेटी तो सीधा भी नहीं चलना चाहती। वह तो जिंदगी को नाचते-नाचते जीना पसंद करती है।’
‘हमेशा हंसाती है तो टेंशन में भी डाल देती है’
अक्षय ने आगे लिखा, ‘पहले दिन से लेकर अब 25वें साल तक, मेरी प्यारी पत्नी को सलाम, जो मुझे हमेशा हंसाती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा टेंशन में भी डाल देती है। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी टीना। 25 साल की दीवानगी जिसे हम दोनों प्यार करते हैं।’
अक्षय कुमार-ट्विंकल की लव स्टोरी, लिव-इन और शादी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी की बात करें, तो कहानी पूरी फिल्मी है। उनका रिश्ता एक ‘टाइमपास’ से शुरू हुआ था। जिस वक्त ट्विंकल की जिंदगी में अक्षय की एंट्री हुई, तो वह एक रिश्ते से बाहर निकली थीं। वह किसी और रिश्ते में बंधना नहीं चाहती थीं। हालांकि, उस मुश्किल दौर में वह अक्षय के साथ वक्त बिताने लगीं और फिर यह प्यार में बदल गया। बताया जाता है कि जब डिंपल कपाड़िया ने अक्षय के सामने ट्विंकल से शादी का प्रपोजल रखा, तो साथ में लिव-इन में रहने की भी शर्त रखी थी। अक्षय और ट्विंकल मान गए। वो एक साल लिव-इन में रहे और फिर साल 2001 में शादी कर ली। अक्षय और ट्विंकल एक बेटे आरव और बेटी नितारा के पैरेंट्स हैं।












