• National
  • अनजाने में भी पालतू कुत्ता पड़ोसी पर हमला करे तो वह क्राइम है: सुप्रीम कोर्ट

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले की गुरुवार को सुनवाई की। कोर्ट ने सीनियर एडवोकेट सी यू सिंह, कृष्णन वेणुगोपाल, ध्रुव मेहता, गोपाल संकरनारायणन, श्याम दिखान, सिद्धचे लूथरा और करुणा नंदी सहित कई वकीलों की दलीलें सुनीं। कोर्ट ने कहा, अनजाने में, अगर कोई पालतू कुत्ता किसी पड़ोसी पर हमला कर दे,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले की गुरुवार को सुनवाई की। कोर्ट ने सीनियर एडवोकेट सी यू सिंह, कृष्णन वेणुगोपाल, ध्रुव मेहता, गोपाल संकरनारायणन, श्याम दिखान, सिद्धचे लूथरा और करुणा नंदी सहित कई वकीलों की दलीलें सुनीं। कोर्ट ने कहा, अनजाने में, अगर कोई पालतू कुत्ता किसी पड़ोसी पर हमला कर दे, तो यह एक अपराध है। शुक्रवार को भी इस मामले में सुनवाई जारी रहेगी।

    सुनवाई की शुरूआत में एमिकस क्यूरी सीनियर एडवोकेट गौरव अग्रवाल ने बेंच को बताया कि बुधवार को चार राज्यों ने इस मामले में अपने अनुपालन हलफनाने दाखिल किए है। दिल्ली जैसे शहरों में चूहों का गंभीर प्रकोप है और राष्ट्रीय राजधानी में बंदरों की भी एक बड़ी समस्या है। कुत्तों को अचानक – हटाने से चूहों की आबादी बढ़ेगी, जिसके दुष्परिणाम होंगे। तब जस्टिस मेहता ने -टिप्पणी की, ‘हल्के-फुल्के अंदाज में कहें तो कुत्ते और बिल्लियां दुश्मन है। बिल्लियां चूहों को मारती हैं। इसलिए हमें और बिल्लियों को बढ़ावा देना चाहिए?

    एडवोकेट सिंह ने कहा कि वे कोर्ट के आदेशों पर पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। सिर्फ उन्हें पुनः देखने और उनमें आवश्यक संशोधन करने का अनुरोध कर रहे हैं। कुत्तों की संख्या स्टरलाइजेशन वैक्सीनेशन और फिर उसी इलाके में छोड़ने के तरीके से नियंत्रित की जाए। बेंच ने कहा, ‘हमें बताइए कि प्रत्येक अस्पताल में कितने कुत्तों को गलियारों में, वॉर्डों में और मरीजों के बेड्स के पास घूमने की अनुमति होनी चाहिए?

    ABC के कमजोर अमल पर नाराज

    कोर्ट को बताया गया कि कर्नाटक में 96 एबीसी ( एनिमल बर्थ कट्रोल) सेंटर होने के बावजूद आदेशों का पालन नहीं किया गया। जस्टिस नाथ ने टिप्पणी की कि नगर निगमों ने इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किए। बेच ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने में ग्राम पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

    IIT दिल्ली मॉडल का दिया हवाला

    कोर्ट के सामने आईआईटी दिल्ली में लागू एबीसी मॉडल का हवाला दिया गया, जहां युद्धस्तर पर स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन के बाद पिछले तीन वर्षों में रेबीज का कोई मामला सामने नहीं आया। कोर्ट को बताया गया कि माइक्रो-चिपिंग और जियो टैगिंग से कुत्तों की निगरानी आसान हो गई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।