क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
राशिद ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो दुबई के बाहरी इलाके में कहीं सड़क किनारे रिकॉर्ड किया गया है। राशिद अफगानिस्तान टीम के साथ यूएई गए हुए हैं, जो उनकी टीम के टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों का हिस्सा है। वीडियो में सड़क किनारे राशिद खुद भुट्टा भून रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने इंस्टा रील्स में शेयर करते हुए बॉर्डर-2 मूवी के देशभक्ति की भावना से भरे गाने के साथ पेयरिंग की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है,’बॉर्डर-2 तो मैं जरूर देखूंगा। लेकिन देखना है कि यदि मैं ये पोस्ट करता हूं तो क्या होता है?’ कुछ ही घंटों में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज्ज ले गया है।
अहान शेट्टी और वरुण धवन ने दिया जवाब
राशिद ने इस वीडियो में बॉर्डर-2 मूवी के कलाकारों वरुण धवन, अहान शेट्टी, सुनील शेट्टी, सनी देओल और दिलजीत दोसांझ को टैग किया है। राशिद के वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद वरुण धवन ने उस पर दोस्ताना कमेंट किया, जिससे यह वीडियो और ज्यादा वायरल हो गया है। अहान शेट्टी ने भी धन्यवाद वाले अंदाज में रिस्पॉन्स दिया है। लेकिन सबसे जबरदस्त रिएक्शन सुनील शेट्टी की तरफ से आया है। उन्होंने अपने कमेंट में पुरानी यादों की एक पूरी झड़ी लगा दी है। सुनील शेट्टी साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म में अहम किरदार निभा चुके हैं।
केएल राहुल भी बन चुके हैं इस मूवी ट्रेंड का हिस्सा
बॉर्डर-2 मूवी के लिए सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा बनने वाले राशिद इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं। उनसे पहले भारतीय क्रिकेट स्टार केएल राहुल ने भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें इस फिल्म का गाना पेयर किया गया था। उस पर राहुल ने लिखा था कि यदि अहान इस पर कमेंट करेगा तो मैं बॉर्डर-2 मूवी जरूर देखूंगा। बता दें कि अहान शेट्टी केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी के भाई और सुनील शेट्टी के बेटे हैं। राहुल के यह वीडियो पोस्ट करने पर बॉर्डर-2 मूवी को सोशल मीडिया पर भारत से बाहर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।














