इमरान काझी नाम के एक फैन ने दोस्तों के साथ मिलकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दिया, जिसमें मांग की कि अभिनव कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। पपाराजी ने इमरान काझी से इस बारे में बात की और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है।
सलमान का फैन बोला- अभिनव कश्यप भाई के बारे में गंदी बातें करता है
वीडियो में इमरान काझी कह रहे हैं, ‘मैं सलमान भाई का फैन हूं। आज मैं बांद्रा पुलिस स्टेशन आए थे। ये जो अभिनव कश्यप नाम का व्यक्ति है, जो पॉडकास्ट में जाकर सलमान भाई के बारे में गंदी बातें करता है। उनके लिए रफ लाइनें यूज करता है। सलमान भाई के बारे में एकदम नीचे लेवल पर जाकर बात करता है, तो इस वजह से हम आज बांद्रा पुलिस स्टेशन आए थे ताकि एक आवेदन दे सकें कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। आज सलमान भाई का नाम जो पूरे बॉलीवुड में हो रहा है, उससे ज्यादा पूरी दुनिया में उनका औरा है। सलमान भाई अपनी इनकम में से 75% दान करते हैं, चैरिटी करते हैं। उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन चैरिटी, हेल्थ और एजुकेशन के लिए काम करती है। तो ऐसे बंदे का नाम खराब करना सही नहीं है।’
‘ऊपरवाला सलामत रखे हमारे सलमान भाई को, नीचे वाले फैंस देख लेंगे’
इमरान ने आगे कहा, ‘सर ने भी हमें आश्वासन दिया है कि उसके ऊपर पर कार्रवाई होगी। आने वाले समय में हम गृहमंत्री से भी गुहार लगाएंगे कि आप इस पर फास्ट एक्शन लो। हम अपने चहेते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी निवेदन करेंगे कि इस बंदे पर फास्ट एक्शन हो। ऊपरवाला सलामत रखे हमारे सलमान भाई को। नीचे वाले लोगों को हम फैंस देख लेंगे।’
सलमान के खिलाफ यह सब बोले थे अभिनव कश्यप
मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में अभिनव कश्यप अलग-अलग पॉडकास्ट में नजर आए और सलमान के लिए काफी कुछ बोला। उन्होंने सलमान को ‘गुंडा और बदतमीज इंसान’ बताया था। कहा था कि वो गंदा इंसान है। अभिनव ने यह आरोप भी लगाया था कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। वहीं, अभिनव ने सब जब पूछा गया था कि उन्होंने ‘दबंग 2′ क्यों छोड़ी थी, तो उन्होंने कहा था कि कोई छोड़ी नहीं थी। ये बदतमीज लोग हैं, गुंडे लोग हैं। काम करना नहीं है इनको, एहसान करना है।’














