एयरपोर्ट प्रशासन ने एक बयान जारी आपातकालीन टीमें हवाई अड्डे पर मौजूद थीं और हादसे के तुरंत बाद इसे बंद कर दिया गया। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार बिजनेस जेट ह्यूस्टन में एक लिमिटेड लायबिलिटी कॉर्पोरेशन के नाम पर रजिस्टर्ड था।
हादसे के बाद एयरपोर्ट बंद
बैंगोर एयरपोर्ट ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘एयरपोर्ट पर हुई एक घटना की जांच की जा रही है। प्रथम प्रतिक्रिया टीम मौके पर है और स्थिति का जायजा ले रही है। इसमें आगे कहा गया, कृपया एयरपोर्ट आने से बचें। इस समय रनवे बंद है।” बैंगोर एयरपोर्ट ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, वॉशिंगटन डीसी और नॉर्थ कैरोलिना के लिए सीधी उड़ान की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यह बोस्टन से लगभग 320 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक चश्मदीद ने फेसबुक पर लिखा, हम अभी प्लोरिडा से बैंगोर में बिना साफ किए रनवे पर उतरे हैं। हम सब सुरक्षित हैं लेकिन हमने अभी-अभी अपने पीछे 8 लोगों वाले एक प्लेन को क्रैश होते देखा! कृपया उस प्लेन में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें।
बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका
अमेरिका इस समय बर्फीले तूफान से बुरी तरह जूझ रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में कमर्शियल हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। फ्लाइट ट्रैकर FlightAware.com के अनुसार, रविवार को 12000 उड़ाने रद्द कर दी ईं और लगभग 20000 हजार में देरी हुई। फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, नॉर्थ कैरोलिना, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के एयरपोर्ट भी प्रभावित हुए।














