• Technology
  • अलर्ट! ChatGPT पर चुपचाप सेव हो रही आपकी जानकारी, बचना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 तरीके

    How To Stop ChatGPT To Get Personal Details : ओपनएआई का चैटजीपीटी दुन‍ियाभर में एक पॉपुलर एआई चैटबॉट बन गया है। यह आपकी बातचीत से बहुत कुछ सीखता है और याद रखता है। यह आपकी न‍िजी जानकारी चुपचाप सेव रखता है। लेकिन कई लोग नहीं चाहते कि उनकी निजी बातें कंपनी के पास रहें। अच्छी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How To Stop ChatGPT To Get Personal Details : ओपनएआई का चैटजीपीटी दुन‍ियाभर में एक पॉपुलर एआई चैटबॉट बन गया है। यह आपकी बातचीत से बहुत कुछ सीखता है और याद रखता है। यह आपकी न‍िजी जानकारी चुपचाप सेव रखता है। लेकिन कई लोग नहीं चाहते कि उनकी निजी बातें कंपनी के पास रहें। अच्छी बात यह है कि चैटजीपीटी में कई सेटिंग्स हैं जिनसे आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रख सकते हैं। यहां 5 आसान तरीके बताए जा रहे हैं जिनसे आप चैटजीपीटी को अपनी ज्यादा जानकारी देने से रोक सकते हैं। ये तरीके इस्तेमाल करके आप सुरक्षित रहेंगे।

    1. अकाउंट ना बनाएं

    पीसी मैग की रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि अगर आप चैटजीपीटी इस्तेमाल करते हैं तो आमतौर पर अकाउंट बनाना पड़ता है। लेकिन अब आप बिना अकाउंट बनाए भी इसे चला सकते हैं। चैटजीपीटी की वेबसाइट पर जाएं और सीधे बात शुरू करें। इससे आपकी बातचीत का रिकॉर्ड नहीं बचता और कंपनी को आपकी जानकारी कम मिलती है। अगर आपको सिर्फ बेसिक इस्तेमाल करना है और प्राइवेसी चाहिए तो यह सबसे अच्छा तरीका है।

    2. इस तरह साइन-अप ना करें

    अगर अकाउंट बनाना ही पड़े तो सावधानी रखें। चैटजीपीटी में साइन-अप करते समय गूगल, ऐपल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से जुड़ने का विकल्प मिलता है। लेकिन इससे आपकी कुछ जानकारी उन कंपनियों से शेयर हो जाती है। बेहतर है कि अपना अलग ई-मेल और मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करके अकाउंट बनाएं। इस तरह आपका चैटजीपीटी अकाउंट दूसरे अकाउंट से नहीं जुड़ेगा और पासवर्ड बदलना भी आसान रहेगा।

    3. टेंपरेरी चैट का इस्तेमाल करें

    अकाउंट से लॉगिन करने पर चैटजीपीटी आपकी सभी बातचीत याद रखता है और उन्हें ट्रेनिंग में इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन अगर कोई खास बातचीत पर्सनल रखनी हो तो टेंपरेरी चैट शुरू करें। चैट विंडो में कोने पर टेंपरेरी चैट का बटन दबाएं। स्क्रीन काली हो जाएगी और मैसेज आएगा कि यह चैट याद नहीं रखी जाएगी। इस मोड में आप ज्यादा निजी बातें कर सकते हैं क्योंकि यह मेमोरी में नहीं जाती।

    4. मेमोरी फीचर बंद करें

    चैटजीपीटी आपकी बताई बातें याद रखता है जैसे आप क्या काम करते हैं, आपके क्या शौक हैं या परिवार में कौन कौन है। ये वही जानकारी है जिसे यूजर ने कभी न कभी चैटजीपीटी से साझा क‍िया है। यदि आप नहीं चाहते कि यह जानकारी चैटजीपीटी के पास सेव हो तो मेमोरी ऑफ करें। सेटिंग्स में पर्सनलाइजेशन सेक्शन में जाएं और ‘रेफरेंस सेव्ड मेमोरीज’ बंद करें।

    5. निकनेम समेत बाकी जानकारी हटाएं

    पर्सनलाइजेशन स्क्रीन पर आप अपना निकनेम, नौकरी या दूसरी डिटेल्स डाल सकते हैं। अगर डाल चुके हैं और हटाना चाहते हैं तो फील्ड्स खाली करें और सेव करें। इससे चैटजीपीटी को आपकी पर्सनल जानकारी नहीं मिलेगी। यह आसान तरीका है पुरानी जानकारी मिटाने का।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।