आईसीसी ने सुधारी अपनी गलती
आईसीसी ने विराट कोहली के नंबर 1 बल्लेबाज के तौर पर बिताए दिनों की गिनती को सुधारा है। पहले आईसीसी ने गलती से कोहली के नंबर 1 रहने के दिनों की संख्या कम बताई थी, जिससे उनकी ऑल-टाइम लिस्ट में जगह को लेकर भ्रम पैदा हो गया था। अब आईसीसी ने यह गलती सुधारी है और बताया है कि विराट कोहली कुल 1,547 दिनों तक वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं। इस सुधार के बाद विराट कोहली वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, वह इस मामले में दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। जुलाई 2021 के बाद यह पहला मौका था जब वह इस शीर्ष स्थान पर लौटे थे। जब आईसीसी ने यह रैंकिंग अपडेट जारी की थी, तो उन्होंने कोहली को नंबर 1 पर 825 दिन बिताने का आंकड़ा बताया था। यह आंकड़ा आईसीसी की सबसे ज्यादा दिन टॉप पर रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी दिखाया गया था। लेकिन अब आईसीसी ने इस आंकड़े को ठीक कर दिया है।
तीसरे नंबर पर हैं कोहली
इस सुधार से विराट कोहली की ऐतिहासिक स्थिति काफी बदल गई है। पहले 825 दिनों के आंकड़े के हिसाब से वह टॉप खिलाड़ियों की श्रेणी से बाहर थे, भले ही उन्होंने अलग-अलग समय में कई बार नंबर 1 का स्थान हासिल किया हो। लेकिन अब 1,547 दिनों के सही आंकड़े के साथ, कोहली कई आधुनिक दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (2,306 दिन) और ब्रायन लारा (2,079 दिन) से पीछे हैं। यह नया आंकड़ा कोहली के बार-बार शीर्ष पर लौटने की क्षमता को बेहतर ढंग से दर्शाता है।














