‘आएं न आएं कोई फर्क नहीं पड़ता’
पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शशि थरूर की पार्टी से नाराजगी की खबरों के बीच बहुत बड़ा हमला बोला है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एआईएनएस से कहा कि ‘केरल में कांग्रेस के जितने भी मजबूत नेता हैं…जो कांग्रेस के लिए प्रासंगिक हैं, वे सब आ रहे हैं। जो कांग्रेस के लिए प्रासंगिक नहीं हैं और जो कांग्रेस के बड़े नेता नहीं हैं, वो आएं या न आएं उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।’
राहुल गांधी के नहीं मिलने से नाराज!
जानकारी के अनुसार कोच्चि यात्रा के दौरान राहुल गांधी के उनसे नहीं मिलने से नाखुश शशि थरूर कांग्रेस की बैठक में जाने के बजाए केरल लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे। दरअसल, थरूर और उनकी पार्टी के बीच पिछले दिनों कई ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जिससे जानकारों ने यह अंदाजा लगाया है वह कांग्रेस में अपनी मौजूदा स्थिति को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।
मोदी सरकार की तारीफ से भी मतभेद
थरूर कई बार पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर सवाल उठा चुके हैं, खासकर केरल कांग्रेस को लेकर। वह केरल में पार्टी के नेतृत्व संकट का भी मुद्दा उठा चुके हैं और इन बातों को लेकर राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं। कांग्रेस से उनके विवाद बढ़ने की एक वजह केंद्र से लेकर केरल तक में एनडीए सरकार की नीतियों की उनकी ओर से की जाने वाली तारीफें हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध हो या कोविड वैक्सीन या फिर ऑपरेशन सिंदूर, ऐसे हर विषय पर उन्होंने मोदी सरकार की सराहना की है, जिससे पार्टी उनसे दूरी बनाती रही है।














