‘द केरल स्टोरी’ का सिक्वल, जिसका केरल में सेट है, पहले ही शूट हो चुका है। खबरों के मुताबिक, इसमें कहानी पहले से भी गहरी और गंभीर होगी। इसके कास्ट और डायरेक्टर की जानकारी अभी गुप्त रखी जा रही है। इस बारे में इंडस्ट्री के एक इंडिपेंडेंट सोर्स ने बताया है कि, ‘द केरला स्टोरी 2 को बेहद कंट्रोल और सुरक्षित तरीके से शूट किया गया है। प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह नहीं चाहते थे कि शूटिंग के दौरान कोई परेशानी सामने आए।’
‘द केरल स्टोरी 2’ की रिलीज डेट
‘न्यूज 18’ ने सोर्स के हवाले से आगे बताया, ‘शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू को अपने फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी, ताकि सेट से कोई जानकारी लीक न हो सके।’ सोर्स ने यह भी बताया कि एक एग्जीबिटर्स के अनुसार, फिल्म की रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 तय कर दी गई है।
‘द केलर स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लोगों के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि ‘द केरल स्टोरी 2’ अब आधिकारिक तौर पर बन रही है। क्योंकि ‘द केरल स्टोरी’ को खूब पसंद किया गया था और ये बहुत हिट रही थी। फिल्म ने पहले ही दिन ₹8 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। अपनी दूसरी वीकेंड खत्म होने से पहले ही इसने ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। लंबे 40 दिनों से ज्यादा थिएटर्स में रहने वाली इस मूवी ने हिंदी में 241.74 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। और दुनियाभर में 302 करोड़ रुपये कमाए थे।















