• Entertainment
  • ‘इंडियन आइडल 1’ जीतने के बाद डरे हुए थे अभिजीत सावंत, बताया- वो मेरा फ्यूचर बर्बाद कर देंगे

    साल 2004 में ‘इंडियन आइडल सीजन 1’ जीतकर अभिजीत सावंत नेशनल लेवल पर सेंसेशन बन गए थे। हालांकि जब उनके चाहनेवाले इस बड़ी जीत को सेलिब्रट कर रहे थे तो सिंगर डरे हुए थे। इसके पीछे की वजह खुद उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई है। उनके मुताबिक, उन्हें लगता था कि इतनी पॉप्युलैरिटी के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    साल 2004 में ‘इंडियन आइडल सीजन 1’ जीतकर अभिजीत सावंत नेशनल लेवल पर सेंसेशन बन गए थे। हालांकि जब उनके चाहनेवाले इस बड़ी जीत को सेलिब्रट कर रहे थे तो सिंगर डरे हुए थे। इसके पीछे की वजह खुद उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई है। उनके मुताबिक, उन्हें लगता था कि इतनी पॉप्युलैरिटी के बाद कहीं कोई बड़ा म्यूजिक लेबल उनसे लंबे समय का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाकर उन्हें फंसा न दे। और बाद में बाहर निकाल दे।

    अभिजीत सावंत ने ‘गाना’ से बातचीत में बताया कि सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडयल 1’ जीतने के बाद उन्हें डर लग रहा था क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि कोई म्यूजिक लेबल उन्हें लंबे कॉन्ट्रैक्ट में फंसा लेगा, जिससे उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। सिंगर ने कहा कि जो उन्हें मोटी रकम ऑफर करता था, वह उनको शक की नजरों से देखते थे।

    अभिजीत सावंत पर लड़कियां फिदा हो रही थीं

    सिंगर ने आगे कहा, ’20 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन जहां तक याद है, मुझे लग रहा था कि शो मैं ही जीतूंगा। लेकिन फ्यूचर को लेकर घबरा भी रहा था। ये बिग बॉस जैसा नहीं था, जहां आपको बाहर की बातें पता नहीं होतीं। मैं देख रहा था कि कैसे लोग मेरे लिए दीवाने हुए हैं और लड़किया मेरे पर फिदा हो रही हैं। आप एक छोटी-सी सासाइटी से आते हैं, जहां 6 महीने तक आप कोने में चाय पीते थे। वहीं आज आपको पूरा देश देख रहा है और जान रहा है।’

    अभिजीत सावंत को लगता था डर

    सिंगर ने आगे बताया, ‘शो के बाद हमें क्या मिलेगा, इसके बारे में पता नहीं था। जबकि आज की जेनेरेशन ज्यादा कॉन्फिडेंस है लेकिन हम हर उस इंसान के इरादों पर शक करते थे, जो हमें बहुत सारा पैसा देता था। हमें लगता था कि वो कहीं धोखा तो नहीं दे रहे! यहां तक कि जीतने से पहले जब मुझे कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला था। तब भी मेरे फैमिली के कई लोगों ने कहा कि मैं किसी भी चीज या एल्बम के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन न करूं। मुझे डर लगता था कि कहीं वो लोग कोई ऐसा कॉन्ट्रैक्ट न बना दें, जिसमें मैं फंस जाऊं। और मेरा फ्यूचर बर्बाद कर दें।’

    अभिजीत सावंत के गाने

    अभिजीत ने बताया कि शो जीतने के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया। वह घर तक नहीं जा पाते थे। क्योंकि शो खत्म होने के बाद उनसे मिलने वालों की लाइन लगी होती थी। ‘उस समय मुझे लगता था कि वो मुझसे 5-10 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लेंगे, फिर मैं फंस जाऊंगा, मेरी लाइप के सबसे अच्छे साल बीत जाएंगे और वो मुझे बाहर निकाल देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं सोनी के साथ 5-6 साल तक जुड़ा रहा।’ बता दें कि इन्होंने ‘मोहब्बतें लुटाऊंगा’, मर जावां मिट जावां (आशिक बनाया आपने) और ‘हैप्पी एंडिंग’ (तीस मार खान) जैसे हिट गाने गाए हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।