मोबाइल से भी देख सकते हैं ITR का स्टेटस
ITR का स्टेटस जांचना सभी के लिए जरूरी है। इससे आपको पता चलता है कि रिटर्न वेरिफाइड हो गया है या नहीं, रिफंड आएगा या नहीं। घर से ही अपने स्मार्टफोन के जरिए ITR का स्टेटस जांच सकते हैं। ITR स्टेटस की जांच करना बहुत जरूरी है।
ITR स्टेटस देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- ITR स्टेटस की जांच करने के लिए आपको गूगल पर जाकर सीधा ‘ Income Tax Refund Status’ सर्च करना है।
- इसके बाद गूगल पर सबसे ऊपर Income Tax e-Filing पोर्टल का लिंक आएगा। इस पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही incometax.gov.in/ पर पहुंच जाएं।
- आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर Login का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां पर अपने पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपने ITR फाइल करते समय रजिस्टर किया होगा। अब आपको वही पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
- लॉन इन करने के बाद dashboard पर वापस आ जाएं।
- फिर View ITR Status पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको ITR स्टेटस स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
- यहां आपको रिफंड का पूरा Status दिख जाएगा।
- ध्यान रखें कि अगर रिफंड जारी हो चुका है तो 7 से 10 दिनों में बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। हालांकि, इसके लिए बैंक अकाउंट प्री वैलिडेटेड होना चाहिए वरना डिले हो सकता है।













