कैसी होगी पहले टी20 की प्लेइंग 11?
ओपनिंग जोड़ी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को देखा जा सकता है। हाल के मैचों में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद, टीम मैनेजमेंट सैमसन को ओपनिंग में लंबा मौका देना चाहता है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में ओपनिंग की थी और 37 रन बनाए थे।
ईशान किशन खेलेंगे नंबर 3
नंबर तीन पर ईशान किशन खेलना पक्का हो चुका है। ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया है, इसलिए उन्हें पहले मैच में मौका मिल भी रहा है। हार्दिक पंड्या चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि शिवम दुबे अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है। इन दोनों ऑलराउंडरों की मौजूदगी से टीम को संतुलन मिलेगा। हालांकि पंड्या के गेंदबाजी पर नजर रखी जाएगी।
स्पिन गेंदबाजी में, पहले मैच के लिए कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को तरजीह मिलने की संभावना है। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप को निशाना बनाया था, जो टीम के चयन को प्रभावित कर सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुआई एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।














