• Sports
  • ‘उसे टीम में लेते तो…’ रोहित शर्मा ने बताया श्रेयस अय्यर क्यों नहीं खेल रहे टी20 वर्ल्ड कप

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पिछली चैंपियन के तौर पर उतरेगी। हालांकि साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप और इस बार हो रहे टूर्नामेंट में बहुत बड़ा अंतर है। यह अंतर है टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी का, जिन्होंने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पिछली चैंपियन के तौर पर उतरेगी। हालांकि साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप और इस बार हो रहे टूर्नामेंट में बहुत बड़ा अंतर है। यह अंतर है टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी का, जिन्होंने 2024 में टीम को चैंपियन बनाते ही इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। रोहित शर्मा ने अब यह बात मानी है कि पहली बार अपने करियर में बाहर बैठकर टी20 वर्ल्डकप के मैच देखना उनके लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। रोहित शर्मा ने इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के खिताब बरकरार रखने की संभावनाओं पर भी बात की है और इस बात को एक्सप्लेन किया है कि टी20 फॉर्मेट का जबरदस्त प्लेयर होने के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिली है।

    2022 टी20 वर्ल्ड कप के जरिये समझाया अय्यर का बाहर होना

    श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं लिए जाने पर क्रिकेट फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया था। उनके चोट से ठीक हो जाने के बाद भी यह डिमांड उठी है कि उन्हें टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए शामिल रखना चाहिए। रोहित शर्मा ने एशिया कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं करने का उदाहरण दिया है। साथ ही यह बताया है कि कैसे टीम का बैलेंस बहुत सारे फैसलों के पीछे का कारण होता है। उन्होंने जियोहॉटस्टार के शो में कहा,’हमें लगा था कि किसी ऐसे की जरूरत है, जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके। इस कारण हमने दीपक हुडा को शामिल किया था, जो उस समय बढ़िया फॉर्म में था। श्रेयस को शायद यह बुरा लगा होगा, लेकिन दीपक इससे खुश हो गया। ऐसे ही यह काम होता है।’ रोहित ने यह भी बताया कि उन्होंने और उस समय टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर को इस फैसले का कारण बताने के लिए पर्सनल कॉल भी की थी।

    ‘टी20 वर्ल्ड में नहीं होना एक अलग अनुभव रहेगा’

    39 साल के पूर्व भारतीय कप्तान रोहित ने इस बारे में भी बात की कि किसी ग्लोबल टूर्नामेंट में नहीं खेलने और द्विपक्षीय सीरीज से गायब होने के अहसास में कितना अंतर है। उन्होंने कहा,’हम इस बारे में घर में बात करते थे कि कैसे घर पर बैठकर मैच देखना अजब होगा। खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कैसा महसूस होगा। मैं इसकी शुरुआत से और अब तक हर बार टीम का हिस्सा रहा हूं तो इस बार इसमें नहीं खेलने का अहसास बिल्कुल अलग है। वर्ल्ड कप में नहीं होने का अहसास असल में तभी होता है, जब वर्ल्ड कप चल रहा होता है। जब आप वर्ल्ड कप मिस करते हैं तो आपको यह असलियत समझ में आी है कि आप इसका हिस्सा नहीं हैं। आप स्टेडियम में कहीं तो होंगे, लेकिन यह वैसा अहसास नहीं होगा। यह बिल्कुल अलग अनुभव होगा।’

    कप्तानी की सबसे बड़ी चुनौती होती है कड़े फैसले

    रोहित ने इस दौरान अपनी कप्तानी के दौर पर भी बात की। साथ ही यह भी बताया कि जब आप भारतीय टीम की कमान संभालते हैं तो किस तरह की चुनौतियां सामने आती हैं। उन्होंने कहा,’इस काम (कप्तान) में सबसे बड़ी चुनौती होती है कि किस तरह आप चयन को लेकर कड़े फैसले लेते हैं और उन्हें लेते समय टीम ड्रेसिंग रूम में सभी के बीच विश्वास बनाए रखते हैं। कई मौके आए, जब वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से पहले कठोर फैसले लेने पड़े थे। आप हर किसी को खुश नहीं रख पाएंगे, लेकिन यह बेहद अहम है कि हर कोई उस फैसले को लेने का कारण जानता हो।’ उन्होंने श्रेयस अय्यर के अलावा ऐसे फैसलों में मोहम्मद सिराज को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं करने और युजवेंद्र चहल को 2023 वनडे वर्ल्ड कप की टीम से गायब रखने का भी जिक्र किया।

    ’80-90 फीसदी टीम 2024 वाली ही है’

    इस बार टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित को पक्का यकीन है कि टीम इंडिया जोरदार परफॉर्मेंस देगी। उन्होंने कहा,’80-90 फीसदी टीम तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप वाली ही है। वे पिछले दो साल से एकसाथ खेल रहे हैं, जिससे वे एक-दूसरे के खेल को बढ़िया समझते हैं। टीम की औसत उम्र 25 साल के करीब है, जो बढ़िया है।’ उन्होंने कहा,’जब आप वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं तो आप इकलौता टारगेट जीतना होता है। इसके लिए आपको आपस में हर मुद्दे पर खुलकर बात करनी पड़ती है, जो कई बार तीखी भी होती है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।