• International
  • ‘उस्मान हादी को मैंने नहीं मारा’, बांग्लादेश को हिलाने वाले हत्याकांड का मुख्य आरोपी आया सामने

    ढाका: बांग्लादेश को हिला देने वाले उस्मान हादी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक फैसल करीम मसूद पहली बार सामने आया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो संदेश में मसूद ने उस्मान हादी की हत्या में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है। मसूद ने दावा किया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश को हिला देने वाले उस्मान हादी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक फैसल करीम मसूद पहली बार सामने आया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो संदेश में मसूद ने उस्मान हादी की हत्या में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है। मसूद ने दावा किया है कि वह फिलहाल दुबई में है और हादी की हत्या जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र शाखा छात्र शिबिर के लोग शामिल हो सकते हैं। अपने बयान में फैसल ने उस्मान हादी के साथ संबंधों की बात स्वीकार की लेकिन कहा कि यह पूरी तरह से व्यापारिक मकसद से था।

    जुलाई 2024 में शेख हसीना विरोधी छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे उस्मान हादी को 12 दिसम्बर को ढाका में गोली मार दी गई थी। गंभीर हालत में हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था लेकिन लगभग एक सप्ताह बाद 18 दिसम्बर को उनकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें प्रमुख मीडिया हाउस के दफ्तर जला दिए गए थे। भारतीय मिशन पर भी पत्थरबाजी हुई थी। तनाव के चलते भारतीय वीजा सेंटर को बंद करना पड़ा था।

    जमात पर जताया हत्या का शक

    बयान में फैसल ने कहा कि उसने हादी को चंदा भी दिया था लेकिन यह किसी आपराधिक गतिविधि के लिए नहीं, बल्कि सरकारी ठेकों के वादों के बदले में दिया गया था। फैसल ने कहा, ‘मैंने हादी को नहीं मारा। मुझे और मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है। मैं इस बदले की भावना से बचने के लिए दुबई आया हूं। हादी जमात का आदमी था। इसके पीछे जमाती हो सकते हैं।’ उसने आगे कहा, ‘मैं हादी से प्रमोशन कारणों से मिला था क्योंकि मेरी एक IT फर्म है। मैंने उन्हें राजनीतिक चंदा दिया था। उन्होंने मुझे सरकार ठेका दिलाने का वादा किया था।’

    बांग्लादेश पुलिस ने किया था भारत में होने का दावा

    इसके पहले बांग्लादेश के अधिकारियों ने दावा किया था कि मुख्य हत्यारोपी फैसल करीम मसूद और एक अन्य संदिग्ध आलमगीर शेख सीमा पारकर भारत में घुस गए हैं। ढाका पुलिस से सीनियर अधिकारी एसएन नजरुल इस्लाम के अनुसार, संदिग्धों ने हालुआघाट बॉर्डर पार करके भारत में प्रवेश किया, जहां कथित तौर पर दो भारतीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया और उन्हें मेघालय तक पहुंचाया।

    मेघालय में BSF इंस्पेक्टर (IG) जनरल ओपी उपाध्याय ने बांग्लादेश के दावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि किसी व्यक्ति ने हालुआगाट सेक्टर से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रॉस करके मेघालय में प्रवेश किया हो। BSF ने ऐसी घटना न तो देखी है और न ही उसे ऐसी कोई रिपोर्ट मिली है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।