एक वीडियो में, ऋतिक रोशन को बैसाखी के सहारे पार्टी में पहुंचते हुए देखा जा सकता है। एक्टर ने काले रंग के कैजुअल कपड़े पहने हुए थे, जिनमें जैकेट, जॉगर्स, जूते और टोपी थी। फैंस परेशान तो हुए और उन्होंने ऋतिक का हाल पूछने के साथ-साथ ये भी रिक्वेस्ट कर ली कि इस चोट के चलते ‘कृष 4’ के साथ कुछ न हो।
ऋतिक रोशन को ये क्या हुआ!
ऋतिक रोशन के कई फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया। एक ने लिखा- सर, आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे, चिंता न करें। एक चिंतित फैन ने पूछा- इन्हें हर साल चोट क्यों लग जाती है? एक ने कहा- जल्द स्वस्थ हो जाइए। एकने लिखा- मुझे याद है कि पिछले साल मैंने उनकी एक पोस्ट देखी थी जिसमें वे बैसाखियों पर थे। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इतनी कम उम्र में अकेले ही इतने फुर्तीले एक्शन सीक्वेंस करना और फिर सिक्स पैक एब्स बनाना और उन्हें बनाए रखना उनके लिए आसान है।
ऋतिक पिछले साल भी बैसाखी पर थे
यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक को बैसाखी का इस्तेमाल करते देखा गया है। पिछले साल जब उनके घुटने में चोट लगी थी, तब भी उन्हें सहारे के लिए बैसाखी का सहारा लेते हुए देखा गया था। उनके मैनेजर ने उस समय कहा था, ‘ऋतिक के घुटने में चोट लग गई है। उस समय वह शूटिंग नहीं कर रहे थे। यह घटना ‘वॉर 2′ के एक गाने की रिहर्सल के दौरान हुई। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।’
ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘कृष 4’
वहीं दूसरी ओर, वर्कफ्रंट पर, ऋतिक रोशन अगली बार सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म से ऋतिक निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगे।














