पंत से की जा रही थी बड़ी पारी की उम्मीद
ऋषभ पंत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। कप्तान केएल राहुल ने पंत और ध्रुव जुरैल के बजाय खुद ही विकेटकीपिंग करने का फैसला लिया था। इस बार प्लेइंग-11 में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की वापसी हो रही है। ऐसे में जुरैल या पंत में से किसी के भी प्लेइंग-11 में आने की संभावना कम ही दिख रही है। लेकिन गिल के टीम में आने से किसी एक विकेटकीपर का नाम 15 सदस्यीय स्क्वॉयड से बाहर होगा। इसके चलते माना जा रहा था कि पंत विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया है। पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी के चार मैच में 2, 70, 22 और आज 24 रन की पारियां ही खेली हैं।
जुरैल भी आज सस्ते में निपटे
उत्तर प्रदेश के लिए असम के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे मैच में ध्रुव जुरैल भी सस्ते में निपट गए हैं। पिछले मैच में 160 रन की जोरदार पारी खेलने वाले जुरैल 16 गेंद में महज 17 रन ही बना सके हैं। हालांकि जुरैल ने विजय हजारे ट्रॉफी में गजब की फॉर्म दिखाई है। उन्होंने इस मैच से पहले खेले गए तीन मैच में 80, 67 और नॉटआउट 160 रन की पारी खेलकर सलेक्टर्स को उलझन में डाल रखा है। यदि मौजूदा फॉर्म की बात की जाए तो जुरैल का दावा पंत पर भारी दिखाई दे रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेले थे एकसाथ
ध्रुव जुरैल ने ऋषभ पंत को चोट लगने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह ली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जुरैल ने शतक भी ठोका था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पंत की वापसी होने पर जुरैल को बाहर बैठाने की चर्चा हुई थी, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें पंत के साथ बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में पंत और जुरैल खेले थे। हालांकि जुरैल कोलकाता टेस्ट में 14 और 13 रन, जबकि गुवाहाटी टेस्ट में 0 और 2 रन के स्कोर ही बना पाए थे।















