• Entertainment
  • एक्ट्रेस रिमी सेन बनीं रियल एस्टेट एजेंट, दुबई में बिछाया बिजनेस, 15 साल पहले इसलिए छोड़ा बॉलीवुड

    रिमी सेन याद हैं? 2000s के दशक में कुछ ऐसा था कि वह लगभग हर फिल्म का हिस्सा थीं। रिमी सेन ने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘जॉनी गद्दार’, ‘संकट सिटी’ और ‘दे ताली’ जैसी कई फिल्में की थीं, और वो हिट भी रही थीं। पर रिमी सेन अचानक ही फिल्मों से गायब हो गईं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    रिमी सेन याद हैं? 2000s के दशक में कुछ ऐसा था कि वह लगभग हर फिल्म का हिस्सा थीं। रिमी सेन ने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘जॉनी गद्दार’, ‘संकट सिटी’ और ‘दे ताली’ जैसी कई फिल्में की थीं, और वो हिट भी रही थीं। पर रिमी सेन अचानक ही फिल्मों से गायब हो गईं और फिर इंडस्ट्री ही छोड़ दी। रिमी सेन ने सलमान खान से लेकर आमिर खान तक के साथ काम किया। उनके पास फिल्मों से लेक बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों की भरमार थी। फिर धीरे-धीरे ऑफर कम हो गए और रिमी सेन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। अब वह दुबई में रहती हैं और वहां एक रियल एस्टेट एजेंट हैं। वह अब फुल टाइम रियल एस्टेट में ही शामिल हो गई हैं।

    रिमी सेन ने हाल ही Buildcaps Real Estate LLC को दिए इंटरव्यू में दुबई में रियल एस्टेट एजेंट बनने के फैसले के बारे में बात की। साथ ही बताया कि भारत की तुलना में दुबई में रियल एस्टेट किस तरह बेहतर है। उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी पर भी बात की और कहा कि भविष्य में वह इसका सहारा ले सकती हैं। रिमी ने कहा कि भारत देश अब बिजनेस के हिसाब से अनुकूल नहीं रह गया है।

    रिमी सेन का दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस, बताया क्यों वहीं करने लगीं काम

    रिमी सेन ने बताया, ‘दुबई आपका दिल खोलकर स्वागत करता है। यही कारण है कि यहां की 95% आबादी प्रवासियों की है, जबकि बाकी लोग अमीरात के हैं। यहां मस्जिदें भी हैं और मंदिर भी। यहां सभी का ख्याल रखा जाता है। इस शहर का मकसद लोगों की जिंदगी को बेहतर, आसान और आरामदायक बनाना है। यह बात हमें अपने देश में देखने को नहीं मिलती, क्योंकि सरकार रातों-रात नीतियां बदलती रहती है, जिससे लोगों की जिंदगी और भी मुश्किल हो जाती है। हजारों तरह के टैक्स हैं, अनगिनत उलझनें हैं, और अब बिजनेस के लायक देश नहीं रह गया है।’

    बताया दुबई का रियल एस्टेट मार्केट है कैसा

    दुबई में रियल एस्टेट मार्केट क्यों बेहतर है? इस बारे में रिमी सेन बोलीं, ‘यहां का रियल एस्टेट मार्केट अच्छे से इसलिए फंक्शन करता है क्योंकि यहां अनुशासन है। आपको सिर्फ एजेंटों और एजेंसियों के साथ काम करना होता है। डेवलपर अपना काम करते हैं, एजेंसियां अपना काम करती हैं, यहां एक व्यवस्थित प्रणाली मौजूद है।’

    सालों बाद दिखीं तो प्लास्टिक सर्जरी की हुई चर्चा, यह बोलीं रिमी सेन

    रिमी सेन ने प्लास्टिक सर्जरी पर भी बात की। दरअसल, जब एक्ट्रेस लंबे समय बाद पब्लिक में नजर आईं, तो कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। रिमी सेन को पहले के मुकाबले अब पहचानना भी मुश्किल हो गया था। वह एकदम बदली नजर आ रही थीं। इस बारे में रिमी सेन ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से कहा, ‘अगर लोगों को लगता है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और अगर उन्हें यह अच्छी बात लगती है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छी बात है। प्लास्टिक सर्जरी करवाए बिना भी लोग बातें करते हैं। मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, और कुछ नहीं।’

    ’50 की उम्र पार के बाद करवाना चाहूंगी प्लास्टिक सर्जरी’

    रिमी सेन ने आगे कहा, ‘किसी को भी प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरूरत तभी पड़नी चाहिए, जब वह कोई अपराध करने के बाद फरार हो। भारत के बाहर भी कई बेहतरीन डॉक्टर हैं, जो फेसलिफ्ट में माहिर हैं। मैं भी करवाना चाहती हूं, लेकिन 50 साल की उम्र पार करने के बाद ही इस बारे में सोचूंगी। फिलहाल, ये इलाज काफी हैं। हो सकता है लोगों ने मेरी हाल की तस्वीरें देखी हों और उन्हें लगा हो कि मेरी स्किन अच्छी लग रही है। इन ट्रीटमेंट्स से और रोजाना फॉलो करके कोई भी अच्छी स्किन पा सकता है। लेकिन, अगर आपको लगता है कि मैंने जो किया है वह गलत है, तो मुझे बताएं कि मैं इसे कैसे सुधार सकती हूं, ताकि मैं अपने डॉक्टरों को बता सकूं कि वो कहां गलती कर रहे हैं।’

    रिमी सेन ने बताया था क्यों छोड़ी थीं फिल्में

    वहीं, रिमी सेन ने एक बार ‘एचटी’ को बताया था कि उन्होंने फिल्मों से क्यों दूर बनाई। रिमी ने कहा था कि वह कॉमेडी फिल्में करके थक चुकी थीं। उनके लिए ज्यादा रोल्स नहीं होते थे। फिल्मों में उनका सिर्फ फर्नीचर का रोल होता था। रिमी ने यह भी कहा था कि जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, तब तक बॉलीवुड में काम नहीं मिलता।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।