• Technology
  • एपस्टीन सेक्स स्कैंडल के बहाने एक्टिव हुए साइबर ठग, इस लिंक पर क्‍ल‍िक किया तो साफ हो जाएगा बैंक खाता

    सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर इन दिनों ‘ Epstein files leaked’ के नाम से लिंक तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मशहूर हस्तियों के लीक हुए फोटो और दस्तावेज हैं। लेकिन रुकिए, ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपके बैंक खाते में सेंध लग सकती है,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर इन दिनों ‘ Epstein files leaked’ के नाम से लिंक तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मशहूर हस्तियों के लीक हुए फोटो और दस्तावेज हैं। लेकिन रुकिए, ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपके बैंक खाते में सेंध लग सकती है, मोबाइल या लैपटॉप तक साइबर ठग एक्सेस हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है, वरना आप भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

    ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना

    कुछ लिंक तो ऐसे हैं, जिन पर क्लिक करने पर लोगों को एक ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे ऐप या लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल की फोटो गैलरी, कॉन्टैक्ट लिस्ट, मेसेज, कैमरा और माइक्रोफोन तक साइबर ठगों की पहुंच हो सकती है। ये लिंक epstein-files112-browser.vercel.app या usepstein-files-browser.vercel.app जैसे नामों से भेजे जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ऐप इंस्टॉल करते ही सभी फोटो देख सकेंगे।

    लिंक पर क्लिक किया तो फोन री-सेट करें

    साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन ने बताया कि स्कैंडल की फोटो दिखाने का दावा करने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। अगर गलती से लिंक पर क्लिक कर दिया या कोई फाइल डाउनलोड की है तो मोबाइल फोन को जल्द से जल्द फैक्ट्री री-सेट कर दें। याद रखें कि सिर्फ फाइल डिलीट करने से मैलवेयर नहीं हटता है। इनमें SMS फॉरवर्डर लगा होता है, जो सारी डिटेल्स ठगों तक भेजता रहता है। अपने बैंकिंग कार्ड को भी ब्लॉक करा दें। सिर्फ विश्वसनीय सोर्स से मिली न्यूज पर ही भरोसा करें।

    क्या है एपस्टीन सेक्स स्कैंडल खुलासा

    अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने दिवंगत यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े 3 लाख दस्तावेज जारी किए हैं। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ फोटो में क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।