• Sports
  • एम्बाप्पे ने किया जाबी का ‘अपमान’, रियल मैड्रिड के मैनेजर पद से हटाए जाने के बाद वीडियो वायरल

    नई दिल्ली: रियल मैड्रिड से जाबी अलोंसो की विदाई हो गई है। मैनेजर बनने के बाद 7 महीने बाद से क्लब ने उन्हें हटा दिया है। 44 साल के जाबी जून में टीम के मैनेजर बने थे। स्पेनिश सुपर लीग के फाइनल में रियल मैड्रिड को हार मिली। इसके कुछ समय बाद ही रियल मैड्रिड


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: रियल मैड्रिड से जाबी अलोंसो की विदाई हो गई है। मैनेजर बनने के बाद 7 महीने बाद से क्लब ने उन्हें हटा दिया है। 44 साल के जाबी जून में टीम के मैनेजर बने थे। स्पेनिश सुपर लीग के फाइनल में रियल मैड्रिड को हार मिली। इसके कुछ समय बाद ही रियल मैड्रिड ने बयान जारी करके बताया कि जाबी मैनेजर पद से हट रहे हैं। उनके कार्यकाल में टीम ने 34 मुकाबले खेले और इसमें 24 जीत मिली। रियल की टीम ने 4 मैच ड्रॉ खेले जबकि 6 में हार मिली। उनकी जगह अल्वारो अर्बेलोआ को टीम का मैनेजर बनाया गया है।

    किलियन एम्बाप्पे ने की जाबी की बेइज्जती

    स्पेनिश सुपर कप फाइनल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जाबी अलोंसो अपने खिलाड़ियों से ने जीत के बाद बार्सिलोना को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने के लिए कहते हैं। लेकिन एम्बाप्पे ने साफ मना कर दिया। उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों से रनर-अप मेडल लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाने को कहा। एम्बाप्पे अपने साथियों को लेकर जाने लगते हैं। ऐसे में जाबी को भी उनके पीछे ही जाना पड़ता है।

    ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं था

    मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जाबी ने ड्रेसिंग रूम का कंट्रोल खो दिया था। कई खिलाड़ी उनके टीम संभालने के तरीके से नाखुश थे। अक्टूबर में जब विनिसियस को सब्स्टीट्यूट किया गया और वह सीधे टनल में चले गए। बाद में उन्होंने क्लब से माफी मांगी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर अलोंसो से माफी नहीं मांगी। फेडेरिको वाल्वरडे समेत कई सीनियर खिलाड़ी अलोंसो के रोटेशन और उनके टैक्टिकल सिस्टम से नाखुश थे।

    जाबी दिग्गज मिडफील्डर रह चुके

    जाबी अलोंसो की गिनती फुटबॉल के दिग्गज मिडफील्डर में होती है। वह 2010 विश्व कप जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा थे। 44 साल के जाबी अलोंसो खिलाड़ी के रूप में भी रियल मैड्रिड का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने क्लब के लिए 2009 से 2015 के बीच 158 मुकाबले खेले थे। इसके अलावा उन्होंने लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख जैसे क्लब के लिए खेला है। रियल मैड्रिड से पहले वह जर्मन क्लब बायर लेवरकुसेन के मैनेजर थे। उनकी कोचिंग में क्लब ने बिना कोई मैच हारे 2023-24 बुंदेसलीगा का खिताब जीता था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।