हिप-हॉप स्टाइल के कपड़े पहनकर रोबोट ने किया डांस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अनोखा नजारा चीन के चेंगदू शहर में वांग लेहॉम के ‘बेस्ट प्लेस टूर’ कॉन्सर्ट के दौरान देखने को मिला। रोबोट्स ने ‘ओपन फायर’ गाने पर परफॉर्म किया। उनके डांस करने का स्टाइल और तालमेल देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वे कोई प्रोफेशनल डांसर हों। रोबोट ने हिप-हॉप स्टाइल के कपड़े भी पहने थे, जिससे वे और भी कूल लग रहे थे।
एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडियापर खूब शेयर किया जा रहा है। एक्स पर ‘rohanpaul_ai’ हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। कुछ समय बाद ही इस वीडियो को 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखकर एलन मस्क भी खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वीडियो को री-शेयर करते हुए “Impressive” (शानदार) लिखा है।
शेयर की गई पोस्ट में लिखा था कि चीन में रोबोट्स अब सब कुछ कर रहे हैं, यहां तक कि स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर की तरह नाच भी रहे हैं। यहां यूनिट्री रोबोट्स वेबस्टर फ्लिप कर रहे हैं और चीनी-अमेरिकी गायक वांग लेहॉम के चेंगदू कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं।
लोगों ने पोस्ट पर किया प्रतिक्रिया
लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। लोगों ने कहा इन ह्यूमनॉइड रोबोट्स के हर मूव में ग्रेस है, हर टर्न में रिदम है। इस घटना से पता चलता है कि रोबोटिक्स तकनीक कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है। ये रोबोट्स ना सिर्फ जटिल काम कर सकते हैं, बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी अपनी जगह बना रहे हैं।














