जयशंकर ने किस पाकिस्तानी राजनेता से हाथ मिलाया
जयशंकर ने बांग्लादेश दौरे पर जिस पाकिस्तानी राजनेता से हाथ मिलाया, उनका नाम सरदार अयाज सादिक है। वह पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के स्पीकर हैं। यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी, जो वहां मौजूद नेताओं के बीच हुई। इस दौरान दोनों नेताओं में आपसी संबंधों को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई। यही कारण है कि इस मुलाकात की तस्वीर न तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने पोस्ट की और ना ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने।
शहबाज शरीफ के खास हैं सरकार अयाज सादिक
सरदार अयाज सादिक को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी नेताओं में गिना जाता है। यही कारण है कि शहबाज शरीफ ने उन्हें संसद के स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया है। अयाज सादिक ने बालाकोट स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का मजाक भी उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि ‘डरे हुए कुरैशी ने कहा था कि अगर भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा नहीं किया गया तो भारत हमला कर देगा।’
खालिदा जिया का अंतिम संस्कार कहां होगा
खालिदा जिया का अंतिम संस्कार कार्यक्रम ढाका के मानिक मियां एवेन्यू में होगा जिसमें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। अंतिम संस्कार के बाद खालिदा को राजकीय सम्मान के साथ अपराह्न लगभग 3:30 बजे उनके पति, दिवंगत राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी/बीएनपी) की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।














