• Sports
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों से सजी है पूरी टीम

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रोमांचक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज में तीन टी20 मैच, तीन वनडे मैच और एक टेस्ट मैच शामिल है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टेस्ट मैच 6 से 9


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रोमांचक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज में तीन टी20 मैच, तीन वनडे मैच और एक टेस्ट मैच शामिल है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। इस टेस्ट मैच में ऋचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिक्षा रावत और कई अन्य स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

    राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भी टीम का ऐलान

    बीसीसीआई ने ACC राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में दीया यादव और ममता का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वहीं, हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश और कई अन्य खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। भारत 13 फरवरी को यूएई के खिलाफ अपने राइजिंग एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वे ग्रुप चरण में 15 और 17 फरवरी को पाकिस्तान ए और नेपाल से भिड़ेंगे।

    टेस्ट फॉर्मेट खेलेगी टीम इंडिया

    यह सीरीज भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। टेस्ट क्रिकेट, जो कि एक अलग फॉर्मेट है, खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती होती है, लेकिन भारतीय टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

    ऋचा घोष और उमा छेत्री जैसे युवा विकेटकीपरों को भी टीम में शामिल किया गया है, जो भविष्य के लिए टीम की गहराई को दर्शाता है। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। वहीं, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे युवा बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।

    भारत की टेस्ट टीम:

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिक्षा रावत, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सायली सथगारे।

    एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारत ए टीम:

    हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, तेजल हसबनीस, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर), राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिनू मणि, तनुजा कनवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकुर, जिंतामणि कलिता, नंदिनी शर्मा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।