• Technology
  • ऑस्‍ट्रेलिया जैसा कदम भारत में? आंध्र प्रदेश कर सकता है बच्‍चों के लिए सोशल मीड‍िया बैन, 4 प्रमुख सवाल

    Social Media Ban Under 16 Andhra Pradesh: हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया दुनिया का पहला देश बना, जिसने 16 साल से कम उम्र बच्‍चों के सोशल मीडिया चलाने पर बैन लगा दिया। इस फैसले की दुनियाभर में चर्चा हुई। अब ऐसा कदम भारत में भी उठाया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दक्ष‍िण


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Social Media Ban Under 16 Andhra Pradesh: हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया दुनिया का पहला देश बना, जिसने 16 साल से कम उम्र बच्‍चों के सोशल मीडिया चलाने पर बैन लगा दिया। इस फैसले की दुनियाभर में चर्चा हुई। अब ऐसा कदम भारत में भी उठाया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दक्ष‍िण के राज्‍य आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र बच्‍चों के सोशल मीडिया चलाने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है। राज्‍य के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने इस मामले पर कहा है कि सोशल मीड‍िया पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को बच्‍चे पूरी तरह से समझ नहीं पाते हैं और इसलिए एक मजबूत कानूनी ढांचा बनाए जाने की जरूरत है।

    WEF से आई जानकारी

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दावोस में चल रहे वर्ल्‍ड इकॉनमिक फोरम से यह जानकारी निकलकर आई है, जहां दुनियाभर की सरकारों के नुमाइंदे पहुंचे हैं। भारत सरकार भी इसमें शामिल है और कई राज्‍य सरकारें वहां पहुंचकर अपने राज्‍यों के विकास के लिए दूसरे देशों के नेताओं-इंडस्‍ट्री लीडर्स से मुलाकात कर रही हैं।

    मंत्री ने किया समर्थन

    इस फोरम में आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री भी हैं। उन्‍होंने ब्‍लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि न‍िश्‍चित तौर पर कम उम्र के युवाओं को ऐसे प्‍लेटफॉर्म पर नहीं होना चाहिए क्‍योंकि वो उसके कंटेंट को पूरी तरह से नहीं समझते। ऐसे में एक मजबूत कानूनी ढांचे को बनाना जरूरी हो जाता है।

    ऑस्‍ट्रेलिया के फैसले की दुनिया में चर्चा

    पिछले महीने दिसंबर में जब ऑस्‍ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र बच्‍चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाया, तो पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई। अब ऑस्‍ट्रेलिया बच्‍चे टिकटॉक, एक्‍स, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, यूट्यूब जैसे पॉपुलर प्‍लेटफॉर्म नहीं चला सकते। वह नया अकाउंट नहीं बना सकते और पुराने अकाउंट को भी उन्‍हें ड‍िएक्‍ट‍िवेट करना होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले की काफी चर्चा रही है। पैरंट्स इस फैसले से सहमत दिखे हैं, जबकि बच्‍चे ख‍िलाफ। अब यही कदम अगर भारत में देखने को मिला तो इसका बड़ा प्रभाव हो सकता है।

    गंभीरता से सोच रही सरकार

    आंध्र प्रदेश के लोकल मीड‍िया में भी यह खबर चल रही है कि राज्‍य में छोटे बच्‍चों के लिए सोशल मीडि‍या को बैन करने पर वहां की राज्‍य सरकार गंभीरता के साथ सोच रही है। ऐसा हुआ तो आंध्र, देश का पहला राज्‍य बन जाएगा जो इस तरह का कदम उठाएगा।

    4 प्रमुख सवाल जिनके जवाब जरूरी

    1. क्‍या आंध्र सरकार पूरी तरह से बच्‍चों के सोशल मीडिया इस्‍तेमाल पर बैन लगा देगी या कुछ ऐप्‍स को इससे बाहर रखा जाएगा?
    2. मौजूदा समय में यूट्यूब जैसे ऐप्‍स पर शैक्ष‍ण‍िक कंटेंट भी उपलब्‍ध है, क्‍या उसे भी नहीं देखा जा सकेगा?
    3. सिर्फ सोशल मीड‍िया इस्‍तेमाल करने से बैन किया जाएगा या अकाउंट बनाने की इजाजत भी नहीं होगी?
    4. इतने बड़े फैसले को अमल में लाने से पहले पैरंट्स की राय ली जाएगी?
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।