चीन, जापान, ताइवान और यूरोजोन की टॉप टेक कंपनियों को भी मिला दिया तो तब भी अमेरिका अकेले इन सभी पर भारी पड़ता है। इन देशों में कुल 41 ऐसी टेक कंपनियां हैं जिनका सालाना प्रॉफिट 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। दुनिया की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से आठ अमेरिका की टेक कंपनियां हैं। इनमें एनवीडिया, ऐपल, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमजॉन, मेटा प्लेटफॉर्म्स, टेस्ला और ब्रॉडकॉम शामिल हैं। इन सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है।
India China Trade: चीन ने भारत को बड़े नुकसान से बचा लिया, ड्रैगन के पास इन कंटेनरों में भरभरकर क्या गया?
इनोवेशन में भी जलवा
इसी तरह दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इनोवेटिव कंपनियों में से 8 अमेरिका की हैं। इस लिस्ट में सर्विसनाउ पहले नंबर पर है। इसके बाद वर्कडे, सेल्सफोर्स, टेस्ला, ऐमजॉन, नेटफ्लिक्स और इनसाइट का नंबर है। ये सभी कंपनियां अमेरिका की हैं। भारत की हिंदुस्तान यूनिलीवर इस लिस्ट में आठवें और दक्षिण कोरिया के नेवर नौवें नंबर पर है। अमेरिका की फेसबुक इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है। अगर टॉप 25 इनोवेटिव कंपनियों को देखें तो इसमें 18 अमेरिका की हैं।














