• Entertainment
  • कपिल शर्मा को झटका, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन शुरू होते ही कानूनी पचड़े में फंसा

    फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ काफी पॉपुलर है। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। हाल ही में इसके नए सीजन के पहले एपिसोड को स्ट्रीम किया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मेहमान बनकर आईं। पर कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर ये शो विवादों में आ गया है। अपने एपिसोड में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ काफी पॉपुलर है। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। हाल ही में इसके नए सीजन के पहले एपिसोड को स्ट्रीम किया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मेहमान बनकर आईं। पर कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर ये शो विवादों में आ गया है। अपने एपिसोड में बॉलीवुड गाने इस्तेमाल करने की वजह से इसे कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जो सभी नेटफ्लिक्स पर तीसरे सीजन में दिखाए गए थे।

    फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) इंडिया ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस किया है। मेकर्स पर तीन गानों का बिना इजाजत इस्तेमाल करने का आरोप है। एक ‘मुन्ना भाई MBBS’ (2003) का ‘M बोले तो’, ‘कांटे (2002)’ का ‘रामा रे’ और ‘देसी बॉयज’ (2011) का ‘सुबह होने ना दे’। इन गानों का इस्तेमाल शो के तीसरे सीजन में किया गया था।

    बिना लाइसेंस के बजाए गाने

    PPL इंडिया ने दावा किया है कि ये इस्तेमाल कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत ‘पब्लिक परफॉर्मेंस/जनता के सामने कम्युनिकेशन’ के दायरे में आते हैं। इसके लिए राइट्स होल्डर से लाइसेंस लेना जरूरी है। पर ना तो लाइसेंस मांगा गया और ना ही दिया गया। इसलिए प्रोडक्शन कंपनियों K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंगयू स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

    इस दौरान बजे थे ये तीन गाने

    ये तीन एपिसोड 21 जून से 20 सितंबर के बीच स्ट्रीम हुए थे। पहले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का प्रमोशन करने आए थे। इसमें ‘एम बोले तो’ गाना बजाया गया था। एक और एपिसोड में ‘रामा रे ट्रैक’ बजाया गया, जबकि अक्षय कुमार वाले आखिरी एपिसोड में उनकी अपनी फिल्म ‘देसी बॉयज’ का गाना ‘सुबह होने ना दे’ बजाया गया।

    ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा

    चौथे सीजन की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को पहले एपिसोड में देखा गया। वो एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी, जिसमें महेश बाबू भी हैं और ये 1300 करोड़ में बन रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।