• Sports
  • कार्लसन ने चौंकाते हुए जीता 9वां ब्लिट्ज खिताब, अर्जुन ने जीता दिल, पीएम मोदी ने की तारीफ

    दोहा: नार्वे के सुपरस्टार ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने एक बार फिर दिखाया है कि वे दुनिया के नंबर-1 चैस प्लेयर क्यों हैं? कार्लसन ने खुद को एंडगेम जीनियस साबित करते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज टाइटल अपने नाम कर लिया है। फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर नॉदिरबेक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दोहा: नार्वे के सुपरस्टार ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने एक बार फिर दिखाया है कि वे दुनिया के नंबर-1 चैस प्लेयर क्यों हैं? कार्लसन ने खुद को एंडगेम जीनियस साबित करते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज टाइटल अपने नाम कर लिया है। फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर नॉदिरबेक एब्दयूसतारोव को हराकर खिताब जीता। दो दिन पहले उन्होंने यहीं वर्ल्ड रैपिड चैस चैंपियनशिप का भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वर्ल्ड ब्लिट्ज में कार्लसन समेत कई दिग्गजों को चौंकाने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को सेमीफाइनल में शॉकिंग हार के चलते ब्रॉन्ज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा है। हालांकि अर्जुन ने अपने खेल से इस टूर्नामेंट में सभी का दिल जीता है और उनकी टेक्निक की तारीफ कई दिग्गज चैस प्लेयर करते दिखाई दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अर्जुन को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई दी है।

    कार्लसन ने 3 गेम तक टाई रहने के बाद जीता खिताब

    कार्लसन और एब्दयूसतारोव के बीच खिताबी मुकाबला चार गेम तक चला। पहले तीनों गेम को दोनों प्लेयर्स ने 1.5-1.5 अंक लेकर टाई पर खत्म किया, लेकिन चौथे गेम में कार्लसन कई यूनिक चाल लेकर उतरे, जिनका जवाब उज्बेक ग्रैंडमास्टर के पास नहीं था। नतीजतन उन्होंने 2.5-1.5 के अंतर से मुकाबला खत्म करते हुए ब्लिट्ज खिताब अपने नाम कर लिया। इसे हैरान करने वाला ही माना जा सकता है, क्योंकि कार्लसन क्वालिफाइंग (स्विस राउंड) के दौरान पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे और उन्हें कई हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि 11वें राउंड तक वह सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए भी नहीं दिख रहे थे।

    अर्जुन ने सबसे आगे रहते हुए बनाई थी सेमीफाइनल में जगह

    19वें राउंड के बाद अर्जुन एरिगेसी ने 15 अंक के साथ नंबर-1 पोजिशन पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उनके बाद अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फाबियानो कारुआना (14 पॉइंट्स) थे। इसके बाद 19वें राउंड में ड्रॉ की बदौलत कार्लसन (13.5 पॉइंट्स) और एब्दयूसतारोव (13 अंक) को सेमीफाइनल के आखिरी दो स्थान मिले थे। इस समय तक अर्जुन को ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन 2021 के वर्ल्ड रैपिड चैंपियन एब्दयूसतारोव ने उन्हें सेमीफाइनल में अपनी चालों से एकतरफा तरीके से परास्त कर दिया। एरिगेसी को 0.5-2.5 के अंतर से हार का सामना करके दोहा में अपने दूसरे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले रविवार को रैपिड चैस में भी वे पोडियम पर तीसरे नंबर पर दिखाई दिए थे। दूसरे सेमीफाइनल में मैग्नस कार्लसन ने फाबियानो कारुआना को 3-1 के अंतर से हराकर फाइनल का टिकट कटवाया और फिर रिकॉर्ड 9वां खिताब जीत लिया।

    ‘शतरंज में भारत की तरक्की जारी’ पीएम मोदी ने की अर्जुन की तारीफ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन एरिगेसी को दोहा में दूसरा ब्रांज मेडल जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,’शतरंज में भारत की तरक्की जारी है। दोहा में फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अर्जुन एरिगेसी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने हाल ही में फिडे रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनका कौशल, धैर्य और जुनून काबिले तारीफ है। उनकी ये सफलताएं युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’

    (भाषा के इनपुट के साथ)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।