आपके काम कैसे करेगा आसान
मान लीजिए, आप किसी दुकान पर खड़े हैं और अचानक आपको अपनी कार की कोई जानकारी याद नहीं आ रही, जैसे टायर का साइज या गाड़ी का मॉडल। आमतौर पर आप या तो फोन में ढूंढेंगे या घर जाकर देखेंगे। लेकिन अगर पर्सनल इंटेलिजेंस को ऑन कर रखा है, तो Gemini आपके पुराने ईमेल और फोटो देखकर तुरंत उस जानकारी के बारे में बता देगा।
गूगल लैब, Gemini और AI स्टूडियो के वाइस प्रेजिडेंट जोश वुडवर्ड (Josh Woodward) ने एक उदाहरण देकर बताया कि टॉम अपनी फैमिली के साथ मिनीवैन से चलते हैं। एक दिन टॉम को टायर बदलवाने थे। दुकान पर पहुंचे तो उन्हें टायर का साइज याद नहीं था। उन्होंने Gemini से पूछा। Gemini ने सिर्फ उनकी गाड़ी के टायर का साइज नहीं बताया, बल्कि ये भी सुझाया कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए कौन सा टायर सही रहेगा और लॉन्ग ड्राइव के लिए कौन सा बेहतर है। Gemini ने Google Photos देखकर यह भी समझ लिया कि वह परिवार अक्सर रोड ट्रिप पर जाता है। यानी पर्सनल असिस्टेंट से सिर्फ जानकारी नहीं मिली, बल्कि परिस्थिति के हिसाब से सलाह भी मिली।
प्राइवेसी की चिंता जरूरी, पर यहां नहीं
पर्सनल इंटेलिजेंस में सबसे बड़ी प्राइवेसी को लेकर चिंता होती है। लेकिन गूगल के इस अपडेट के साथ प्राइवेसी की चिंता नहीं है। पहली बात कि पर्सनल इंटेलिजेंस खुद से चालू नहीं होता है, इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार शुरू या बंद कर सकते हैं। यह भी तय कर सकते हैं कि कौन सा ऐप इससे कनेक्ट किया जाए या कौन सा नहीं। आपकी फोटो, विडियो, ईमेल में जो जानकारी है, Gemini उसे कहीं बाहर नहीं भेजता है।
यानी आपका डेटा पहले से Google में सुरक्षित है, वहीं रहकर Gemini सिर्फ आपकी मदद के लिए उसका इस्तेमाल करेगा। गूगल आपके इस डेटा से AI को ट्रेन भी नहीं करेगा। हालांकि अभी यह पर्सनल असिस्टेंट बीटा वर्जन में है, यानी पूरी तरह परफेक्ट नहीं है। कई बार Gemini जरूरत से ज्यादा अंदाजा लगा सकता है। अगर गोल्फ कोर्स की कई सारी फोटो है तो Gemini मान सकता है कि आपको गोल्फ पसंद है। ऐसे में उसे बता देंगे कि मुझे गोल्फ पसंद नहीं तो आगे से गलत जवाब नहीं मिलेगा।
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
पर्सनल इंटेलिजेंस को अभी अमेरिका के गूगल AI प्रो या AI अल्ट्रा सब्सक्राइवर के लिए शुरू किया गया है। ऑफिस, बिजनेस, कंपनी या एजुकेशन अकाउंट के लिए यह अभी उपलब्ध नहीं है। भारत समेत दूसरे देशों में भी इसे जल्द ही रोलआउट की तैयारी है। भारत में रोलआउट होने पर Gemini ऐप खोलें। इसमें सेटिंग्स पर जाएं और पर्सनल इंटेलिजेंस पर टैप करना होगा। पर्सनल इंटेलिजेंस पर टैब करने के बाद कनेक्टेड ऐप्स जैसे Gmail, फोटोज को जोड़ सकते हैं।













