किश्वर मर्चेंट ने बताया कि दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘प्यार की एक कहानी’ के सेट पर हुई थी। वहां वह विवियन के साथ काम करती थीं और सुयश एक्टर से मिलने के लिए आते थे। वहीं दोनों मिले और फिर इनकी बातें शुरू हो गईं। बताया कि पहली मुलाकात के बाद इनकी फोन पर 7 घंटे नॉन स्टॉप बात हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें ये मालूम हुआ कि सुयश उनसे 8 साल छोटे हैं तो उन्होंने इस रिश्ते तो वहीं तोड़ दिया था।
सुयश की उम्र जानकर किश्वर ने किया था ब्रेकअप
सुयश ने बताया, ‘हमारी मुलाकात 9 जनवरी 2011 को हुई थी। इसने मुझसे मेरी उम्र पूछी तो मैंने कहा 21 साल और ये उस वक्त 29 साल की थी। फिर इसने कहा कि बेवकूफ मत बनाओ। ये कहकर उसने टाल दिया। उसके तब तक लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन मार्च में जब मेरा बर्थडे आया और केक पर 22 लिखा था तो इसे यकीन हुआ और इसने कहा कि मैं एक बच्चे को डेट कर रही हूं। ऐसा नहीं कर सकती। मैं कैसे सम्भालूंगी ये 8 साल छोटा है।’
किश्वर की उम्र पर सुयश की मां का रिएक्शन
एक्टर ने आगे बताया, ‘दोस्तों ने किश्वर से कहा कि स्प्लिट्सविला का लड़का है, घुमाकर छोड़ देगा।’ सुयश ने बताया कि किश्वर की मां बहुत चिल हैं लेकिन उनकी मां ने कहा था, ‘कितनी बड़ी लड़की ले आया।’ कपल ने ‘बिग बॉस’ के बारे में भी बताया कि दोनों को साथ में शो करने से भी लोगों ने मना किया था। कहा था कि अगर किया तो ब्रेकअप हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
किश्वर अब 44 की उम्र में नहीं बनना चाहतीं मां
बेबी प्लानिंग के बारे में सुयश ने बताया कि वह एक बेटी चाहते हैं। लेकिन किश्वर ने कहा कि वह तैयार नहीं हैं। रश्मि ने कहा कि वह चाहती हैं कि उन दोनों का एक हरा-भरा परिवार हो। तो किश्वर ने कहा कि वह सुयश को आइडिया क्यों दे रही हैं। ‘वो मेरे पीछे पड़ा हुआ है।’ इसके बाद होस्ट ने कहा कि पापा की परी भी होना चाहिए। सुयश ने कहा कि उनको लड़की चाहिए। वह बोलीं, ‘मैं 44 साल की हूं और अब दूसरा बच्चा नहीं कर सकती।’
मां नहीं बनना चाहती थीं किश्वर मर्चेंट
जब पहले बेबी के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि उसके बारे में दोनों अनजान थे। ‘मैंने उसको बताया नहीं था। हम दोनों को साथ में पता चला था। ये हम दोनों के लिए शॉकिंग था क्योंकि ये प्लान्ड चाइल्ड नहीं था। दो हफ्ते मैंने अपनी मॉम को बोला था कि हम पेट पेरेंट्स हैं और हमें बच्चा नहीं चाहिए। और दो हफ्ते बाद मैं अपनी मां के सामने खड़ी हूं और कह रही हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैंने नवंबर में कंसीव कर लिया था लेकिन पता ही नहीं था। जनवरी में मुझे रियलाइज हुआ कि मैंने अपना पीरियड्स स्किप कर दिया, मतलब मैं प्रेग्नेंट हूं। तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैंने सुयश को कॉल किया। वो पार्टी में था कि वो जो टेस्ट वाला होता है किट वो लेकर आ। कुछ तो गड़बड़ है। और टेस्ट किया तो पता चला।’














