खब्बू स्पिन गेंदबाज हैं पार्थ भुत, बल्लेबाजी भी करते हैं बढ़िया
पार्थ भुत सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। गुजरात के जूनागढ़ में 4 अगस्त, 1997 को जन्मे पार्थ भुत सौराष्ट्र के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। 28 साल के पार्थ ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच में 534 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है। इसके अलावा वे 66 फर्स्ट क्लास विकेट भी चटका चुके हैं। पार्थ क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में ही नहीं छोटे फॉर्मेट में भी बढ़िया गेंदबाजी करते हैं। वे लिस्ट-ए (50 ओवर) क्रिकेट में भी 18 मैच खेलकर 204 रन बनाने के अलावा 20 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 10 मैच में 16 रन बनाने के साथ उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।
गिल दोनों ही पारी में हुए एलबीडब्ल्यू
शुभमन गिल इस मैच की दोनों पारी में भुत की स्पिन के जाल में फंसकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। पहली पारी में गिल ने 0 का स्कोर बनाया और दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके हैं। इससे उनके डिफेंस पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। गिल इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी डिफेंस करने की कोशिश में ही बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकलने पर बोल्ड आउट हो गए थे। इसके अलावा खराब पिच पर गिल के खेलने की तकनीक पर भी इस मैच के चलते सवाल उठे हैं।
रवींद्र जडेजा ने टीम को जिताने में दिया अहम योगदान
इसी मैच में सौराष्ट्र की तरफ से रवींद्र जडेजा भी खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने पहली पारी में महज 7 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में अपनी टीम की जरूरत को समझा और पिच पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 46 रन ठोके हैं। जडेजा ने 75 रन पर 5 विकेट खो चुकी सौराष्ट्र को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में भी अहम रोल निभाया है। जडेजा ने प्रेरक मांकड (56 रन) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
पार्थ भुत ने मैच में लिए 10 विकेट, पंजाब को मिली करारी हार
मैच की पहली पारी में सौराष्ट्र महज 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन मैच के पहले ही दिन पंजाब को भी सौराष्ट्र ने 139 रन पर समेटकर बढ़त हासिल कर ली थी। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए और पंजाब को 320 रन का टारगेट जीत के लिए दिया था, लेकिन पंजाब की टीम 125 रन पर ही लुढ़क गई और 194 रन से मैच हार गई है। पार्थ ने पहली पारी में 33 रन देकर पंजाब के 5 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने महज 8 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। सौराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने भी 55 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे एक भी विकेट नहीं ले सके।















