इस शख्स का नाम है सिमरन प्रीत पनेसर। साल 2023 में कनाडा के एक एयरपोर्ट से सोने से भरा पूरा कार्गो गायब करने में पनेसर का प्रमुख हाथ है। करीब 10 लोगों ने मिलकर इस लूट को अंजाम दिया। इनमें से अधिकतर भारतीय मूल के ही थे। इस चोरी को कनाडा की सबसे बड़ी Gold Heist माना गया। Project 24K चलाकर कनाडा की सीमा से बाहर भी लुटेरों को तलाशा गया। एक-एक करके लुटेरे जाल में फंसते चले गए। 12 जनवरी को अरसलान भी पकड़ा गया। लेकिन पनेसर पंजाब में ही छिपा बैठा है। कनाडा पुलिस के मुताबिक इस चेन में सबसे अहम कड़ी पनेसर ही है।
ED को भी है तलाश
मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पास औपचारिक रिक्वेस्ट तो नहीं आई है, लेकिन वे कनाडा प्रशासन के संपर्क में है। दरअसल ईडी को भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पनेसर की तलाश है। माना जा रहा है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में पैसा लगाने की आड़ में पैसा हवाला के जरिए भारत लाया गया है।
कौन है प्रीत पनेसर
मूल रूप से पंजाब का रहने वाला प्रीत पनेसर कनाडा के ब्रॉम्पटन का रहने वाला था। भारतीयों की आबादी यहां अच्छी खासी है। इन्हीं में से कुछ ने मिलकर इतनी बड़ी चोरी की साजिश रच डाली। सोने की 6600 ईंटे, जिनका वजन करीब 400 किलो और बाजार में कीमत 20 मिलियन डॉलर (करीब 180 करोड़ रुपये) को चोरी करने का प्लान बनाया गया। तय हुआ कि एयरपोर्ट से ही इसे चुराया जाएगा। इसमें अहम भूमिका प्रीत पनेसर की होने वाली थी।
प्रीत पनेसर एयर कनाडा में कर्मचारी था और एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था। सोने की ईंटों से भरा कार्गो जहां पहुंचना था, वहां पहुंचा ही नहीं। बीच में से ही वो किसी दूसरी लोकेशन पर चला गया। आरोपों के मुताबिक पनेसर ने एयर कार्गो सिस्टम में छेड़छाड़ कर दी थी। इसके बाद पूरा शिपमेंट ही गायब कर दिया गया। इस सब के पीछे प्रीत पनेसर ही अहम किरदार था।
फरवरी में चंडीगढ़ में मिली थी आखिरी लोकेशन
पिछले साल फरवरी में प्रीत पनेसर को आखिरी बार चंडीगढ़ में देखा गया था। ईडी की छापेमारी से पहले उसे शायद भनक लग गई और वो फरार हो गया। वो यहां किराए के एक घर में रह रहा था। माना जा रहा है कि वो अब भी चंडीगढ़ या मोहाली के आसपास के एरिया में ही रह रहा है। पिछले साल फरवरी में उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी को कई सबूत भी मिले हैं।
पत्नी पंजाबी सिंगर और एक्टर
प्रीत पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर (Preety Panesar) एक पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस है। आरोप यह भी हैं कि वो अपनी पत्नी की म्यूजिक एल्बम में हवाला के जरिए काला धन खपाता है। इंडियन एक्सप्रेस ने ईडी के हवाले से कहा कि ऐसे कई रिकॉर्ड मिले हैं, जो यह साबित करते हैं कि पनेसर की ओर से कई अलग-अलग खातों में पैसा जमा किया गया। इसके बाद यह पैसा स्टार मेकर्स इंटरटेनमेंट कंपनी में निवेश कर दिया गया। यह कंपनी पनेसर और उसकी पत्नी की है।















