गूगल फोटोज में आया नया फीचर
सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए मीम वायरल होते हैं। लेकिन एआई की मदद से अब लोग खुद के मीम बना पाएंगे। इस फीचर की मदद से लोग अपने किसी पसंदीदा मीम के कैरेक्टर की जगह खुद को देख सकते हैं। इस फीचर को अभी सिर्फ अमेरिका के लिए लाया गया है। गूगल फोटोज के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। गूगल ने बताया है कि यह एक ‘एक्सपेरिमेंटल’ फीचर है। इसका मतलब है कि हो सकता है कि पहली बार में बनी हुई मीम आपकी ओरिजिनल फोटो जैसी ना दिखे।
गूगल का सुझाव
बेहतर नतीजे पाने के लिए गूगल ने कुछ सुझाव दिए हैं। सुझाव के अनुसार आप सबसे अच्छे मीम बना सकेंगे। गूगल का कहना है कि अच्छी रोशनी वाली, साफ और सामने से खींची गई फोटोज का इस्तेमाल करें। इससे AI को आपकी फोटो को समझने और मीम बनाने में आसानी होगी। बता दें कि यह फीचर गूगल के Gemini AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
कैसे कर पाएंगे यूज?
‘मी मीम’ फीचर अभी पूरी तरह से सभी के लिए रोल आउट नहीं हुआ है। इसलिए हो सकता है कि अभी गूगल फोटोज ऐप में यह ना दिखे। जब यह उपलब्ध होगा, तो यह ‘क्रिएट’ टैब के अंदर दिखाई देगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह अगले आने वाले हफ्तों में अमेरिका के iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। भविष्य में इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लाया जा सकता है।
इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यूजर को बस एक टेम्पलेट चुनना होगा या फिर अपना खुद का टेम्पलेट अपलोड करना होगा। इसके बाद ‘ऐड फोटो’ पर टैप करें और फिर ‘जेनरेट’ पर क्लिक करें। गूगल का कहना है कि वे समय के साथ और भी नए टेम्पलेट्स जोड़ते रहेंगे। AI द्वारा मीम बना दिए जाने के बाद यूजर उसे सेव कर सकते हैं। इतना ही नहीं, दूसरी ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं या फिर ‘रीजेनरेट’ पर टैप करके AI से उसे दोबारा बनाने के लिए कह सकते हैं।













