• National
  • गणतंत्र दिवस में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन, राफेल, Su-30, MiG-29, जगुआर जेट शामिल होंगे

    नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस पर देश कर्तव्य पथ पर वह नजारा देखेगा, जिसका लंबे समय से इंतजार है। भारतीय वायु सेना परेड में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन में अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाएगी। इस फॉर्मेशन में राफेल, सुखोई-30, मिग-29 के साथ-साथ जगुआर फाइटर जेट भी शामिल होंगे। इस फॉर्मेशन का एक स्केच सामने आया है,जिससे देश


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस पर देश कर्तव्य पथ पर वह नजारा देखेगा, जिसका लंबे समय से इंतजार है। भारतीय वायु सेना परेड में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन में अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाएगी। इस फॉर्मेशन में राफेल, सुखोई-30, मिग-29 के साथ-साथ जगुआर फाइटर जेट भी शामिल होंगे। इस फॉर्मेशन का एक स्केच सामने आया है,जिससे देश को यह समझने का मौका मिला है कि किस तरह से भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और पीओके में सक्रिय आतंकवादी संगठनों की तबाही की कहानी लिख दी।

    ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन में उड़ेंगे लड़ाकू विमान

    न्यूज एजेंसी एनएआई के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान (IAF) सिंदूर फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। इसमें वे फाइटर जेट शामिल होंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया था। इस फॉर्मेशन में राफेल, सुखोई-30 और मिग-29 के दो-दो फाइटर जेट के अलावा एक जगुआर लड़ाकू विमान भी शामिल होगा।

    कब हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

    भारतीय सशस्त्र सेना ने 6-7 मई, 2025 की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर हमले के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के शुरू में 9 जगहों पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के ठिकाने तबाह कर दिए गए। 7-8 मई की दरमियानी रात जब पाकिस्तानी फौज ने भारत की ओर आंख उठाने की जुर्रत की तो 10 मई तक भारत ने जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी और एयर फोर्स के कई बेस पूरी तरह से तबाह कर दिए गए।

    क्यों चलाया गया था ऑपरेशन सिंदूर

    22, अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों का कत्लेआम किया। इस जघन्य आतंकी वारदात में 26 बेगुनाहों की हत्या हुई, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल थे। इसी के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी सरगनाओं और ठिकानों को तबाह करने का फैसला किया। ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ निलंबित है और जब भी जरूरत होगी, यह ऑपरेशन फिर से शुरू हो जाएगा। 10 मई, 2025 को यह ऑपरेशन तब रोका गया, जब पाकिस्तानी सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन करके सीजफायर की गुहार लगाई।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।