• Entertainment
  • गोविंदा ने जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ में किया है कैमियो? वायरल फोटो पर लोगों ने ली चुटकी, कहा- सबसे बड़ा कमबैक

    एक्टर गोविंदा ने पिछले कुछ इंटरव्यूज में फिल्म ‘अवतार’ के बारे में दावा किया है कि उन्हें इस मूवी का ऑफर मिला था। उसमें जेमस कैमरून एक्टर्स के शरीर पर पेंट करना चाहते थे। गोविंदा ने दावा किया था कि फिल्म को उन्होने रिजेक्ट कर दी थी लेकिन अब एक फोटो सामने आई है, जिसमें


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 21, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एक्टर गोविंदा ने पिछले कुछ इंटरव्यूज में फिल्म ‘अवतार’ के बारे में दावा किया है कि उन्हें इस मूवी का ऑफर मिला था। उसमें जेमस कैमरून एक्टर्स के शरीर पर पेंट करना चाहते थे। गोविंदा ने दावा किया था कि फिल्म को उन्होने रिजेक्ट कर दी थी लेकिन अब एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में नजर आ रहे हैं।

    कुछ X यूजर्स ‘अवतार 3’ देखते हुए थिएटर से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि गोविंदा ने फिल्म में कैमियो किया है। खैर, इससे पहले कि आप उन तस्वीरों को रियल मान लें, बता दें कि एक्टर ने फिल्म में कैमियो नहीं किया है, और ये तस्वीरें या तो फोटोशॉप की गई हैं या AI द्वारा बनाई गई हैं।

    गोविंदा को ‘अवतार 3’ में देख लोगों का रिएक्शन

    अब लोगों ने तस्वीरों पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा हो ही नहीं सकता कि जेम्स कैमरन ने गोविंदा को अवतार 3 में कैमियो करने के लिए मना लिया हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘गोविंदा ने आखिरकार जेम्स कैमरून की अवतार के लिए हां कह दी।’ एक ने लिखा, ‘स्पॉयलर अलर्ट: आखिरकार गोविंदा ने अवतार में कैमियो के साथ सबसे बड़ा कमबैक किया।’

    गोविंदा ने ‘अवतार’ को लेकर किया था दावा

    दरअसल, गोविंदा ने रजत शर्मा के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई दावे किए थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में भी मुकेश खन्ना से इस मूवी पर चर्चा की थी। खुलासा किया था कि कुकुछ साल पहले जब वह अमेरिका गए थे, तो वहां एक बिजनेसमैन के जरिए जेम्स कैमरून से मिले थे। और उसके बाद ही उन्हें मूवी का ऑफर मिला था। और एक्टर ने ही फिल्म का नाम ‘अवतार’ रखा था।

    जेम्स कैमरून के बारे में बोले थे गौविंदा

    उन्होंने आगे कहा, ‘जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो दिव्यांग है, इसलिए मैंने कहा कि मैं यह फिल्म नहीं करूंगा। उसने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपये की पेशकश की और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी। मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट लगाऊंगा तो मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।