• Entertainment
  • गोविंदा बोले- मेरे खिलाफ बड़ी साजिश! सुनीता आहूजा ने लगाए अफेयर के आरोप तो कहा- परिवार का यूज हो रहा

    सुनीता आहूजा ने हाल ही एक पॉडकास्ट में पति गोविंदा की बेवफाई पर बात की और लड़की के नाम का भी खुलासा किया, जिसके साथ गोविंदा के कथित अफेयर के चर्चे हैं। सुनीता ने कहा था कि अगर गोविंदा नहीं सुधरे और अफेयर की बात कन्फर्म निकली, तो वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। अब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सुनीता आहूजा ने हाल ही एक पॉडकास्ट में पति गोविंदा की बेवफाई पर बात की और लड़की के नाम का भी खुलासा किया, जिसके साथ गोविंदा के कथित अफेयर के चर्चे हैं। सुनीता ने कहा था कि अगर गोविंदा नहीं सुधरे और अफेयर की बात कन्फर्म निकली, तो वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। अब गोविंदा ने सुनीता संग अपने रिश्ते और अफेयर की बातों पर चुप्पी तोड़ी है। गोविंदा ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश की जा रही है, जिसमें उनके परिवार को इस्तेमाल किया जा रहा है। गोविंदा ने कहा है कि उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी समझा जा रहा था, और इसलिए वह अब बोलने को मजबूर हुए हैं।

    गोविंदा ने ये सब बातें ‘एएनआई’ को दिए इंटरव्यू में कहीं। सुनीता ने उन्हें सुधरने की चेतावनी दी है। इस बारे में गोविंदा को बताया गया तो उन्होंने सवाल किया कि आखिर उन्होंने कितनी शादियां कर ली हैं? गोविंदा ने कहा कि उनके अपने ही लोग जाने-अनजाने बड़ी साजिश में इस्तेमाल हो रहे हैं। मालूम हो कि सुनीता आहूजा कई बार गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात कर चुकी हैं और अफेयर का हिंट दे चुकी हैं। उनके तलाक की भी खबरें आने लगी थीं।

    गोविंदा ने पत्नी सुनीता के आरोपों पर कही ये बात

    गोविंदा ने सुनीता की तरफ से लगाए आरोपों पर कहा, ‘ज्यादातर तो लेडीज गलत नहीं होती हैं। चाहे मेरी मां हो, चाहे मेरी सास या मेरे घर-परिवार की कोई लेडी हों…मैं कभी उनके खिलाफ नहीं जाता। मुझसे मेरे एक मित्र ने कहा था कि गोविंद तुम्हारे साथ साजिश हो रही है। ये आज नहीं, बल्कि बहुत वर्षों से चल रही है। तो उससे तुम कैसे बाहर निकलोगे? तो मैंने कहा कि देखिए एकाध या 4-5 या 14-15 साल यूं होते हैं कि हम पूजा-प्रार्थना करते हैं, हम यज्ञ करवाते हैं। लेकिन जब 14-15 साल से आगे वार्तालाप निकलता है, तो फिर वो योग नहीं, प्रयोग होता है। तो किसी की सोची-समझी साजिश में घर-परिवार आ जाता है। डर जाते हैं लोग। वो सब गोविंदा नहीं है। फिर थोड़ा सा अलगाव नजर आ जाता है।’

    परिवार बड़ी साजिश का हो रहा शिकार, चुप था तो कमजोर समझ लिया

    गोविंदा ने फिर सुनीता से तलाक की बात पर कहा, ‘ऐसे तो वो बहुत ही जहीन हैं, पढ़ी-लिखी हैं। भाषा में गलत नहीं होता है, लेकिन पिछले दिनों से मैं देख रहा हूं कि कभी-कभी हम मुंह नहीं खोलते हैं तो या तो हम कमजोर नजर आते हैं या ऐसा लगता है कि हां, हां ये दुष्ट होंगे। बोलते कैसे नहीं हैं, तो मैं आज उत्तर दे रहा हूं। मुझे ये कहा गया था कि इसमें आपके परिवार के जो लोग हैं, वो यूज हो सकते हैं। उन्हें इसका पता नहीं चलेगा। वो एक बड़ी साजिश के अंदर शुरुआती तौर पर इस्तेमाल हो सकते हैं, जिसमें आदमी को पहले परिवार से तोड़ा जाता है, फिर समाज से तोड़ा जाता है। मुझे तो समाज से तोड़ा ही हुआ है इतने साल से। काम से तोड़ा हुआ है। मुझे मेरी फिल्मों के लिए मार्केट नहीं मिला, और ऐसा मत समझिएगा कि मैं रो रहा हूं। मैं भी बहुत सारी फिल्में छोड़ चुका हूं। इसलिए मैं रोना नहीं रोता हूं।’

    पत्नी सुनीता भी साजिश का हो रहीं शिकार, गोविंदा बोले- मेरे एक सीनियर के साथ भी…

    गोविंदा ने इशारा दिया कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अनजाने में एक बड़ी साजिश का शिकार हो रही हैं। इसका उन्हें पता नहीं चल रहा है। वह बोले, ‘वो कहती हैं, जो आपको चाहिए वो मिलता नहीं, जो मिलता है वो आपको चाहिए नहीं, तो फिर घर कैसे चलेगा? तो महिलाओं की सोच अलग होती है। लेकिन वो ये नहीं सोच सकतीं कि एक बहुत बड़ी साजिश की ओपनिंग में बैटमैन बनाकर आपको मैदान में उतार दिया गया है। फिर उसके बाद समाज में बदनाम कर देना। समाज में बदनाम करने के बाद फिर ऐसी चीज थोप देना….जैसे शुरुआत में एक आदमी ने मुझे पर बहुत ही भयंकर आरोप लगाने चाहे थे, और वो एक्सपोज हो गया था। तो फिल्म लाइन में जब आपकी पॉपुलैरिटी एक हद से आगे निकलती है, तो विचलितताओं के साथ बहुत सारे लोग बाहर आते हैं, जो अपेक्षित नहीं होते वो भी। वो घबरा जाते हैं।’

    सुनीता की चेतावनी पर गोविंदा बोले- मैंने 4-5 शादियां कर ली हैं क्या?

    जब कहा गया कि सुनीता आहूजा ने चेतावनी दी है कि अभी भी सुधर जाओ, इस पर गोविंदा हंसे और बोले, ‘अच्छा ये बताइए कि मैंने कितनी शादी कर ली? क्या चार-पांच शादियां करके बैठा हूं मैं? अभी तो जिन लोगों की हो गई है उनकी बीवियां तो कुछ बोलती नहीं हैं। वो आराम से घूमते-फिरते हैं, मजा ले रहे हैं लाइफ के अंदर। फिल्म लाइन के लोग ऐसी बातें सोशली डिस्कस नहीं करते हैं। इस वर्ग में मैंने शायद ही दूध के धुले लोग देखे हैं, जो किसी और पर आरोप लगा पाएं।’

    गोविंदा बोले- भगवान इस परेशानी से जल्दी निकालें, ताकि गलतफहमी और घुटन न हो

    गोविंदा ने फिर कहा कि वह बस अपने बच्चों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। गोविंदा बोले, ‘मेरे बारे में गलत धारणाएं बनाई जा रही हैं। जब से मैं शिवसेना में शामिल हुआ हूं, तभी से इसी तरह की साजिशें मेरे खिलाफ शुरू हो गई हैं। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले मेरे पुराने काम को याद रखें। मुझे कमजोर न समझें। मैं उस इंडस्ट्री पर दाग नहीं लगाना चाहता, जहां मैंने इतने साल काम किया है और नाम कमाया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस परेशानी से बाहर निकालें और साथ ही मेरे बच्चों की भलाई के लिए भी दुआ करता हूं। मैं यही चाहता हूं कि कोई गलतफहमी ना हो, जिससे घुटन महसूस हो।’

    क्या कोमल नाम की लड़की को डेट कर रहे गोविंदा?

    गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। सुनीता ने हाल ही ‘मिस मालिनी’ के पॉडकास्ट में कहा उस महिला के नाम का खुलासा किया था, जिसके साथ गोविंदा का अफेयर है। सुनीता ने हिंट देते हुए कहा था कि उन्हें कोमल नाम से सख्त नफरत है। इसे बदल देना चाहिए। एक लड़की है, जिसका नाम कोमल है और मुझे उससे नफरत है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।