• Entertainment
  • ‘गौरव खन्ना और एल्विश लड़कीबाज और औरतबाज है’, पुनीत सुपरस्टार ने कहा- क्या टैलेंट है इनमें?

    ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपनी अजीब हरकतों के कारण पुनीत सुपरस्टार को मात्र 12 घंटे के भीतर शो से आउट कर दिया गया था। शो में आते ही इन्होंने ऐसी ऊटपटांग हरकतें शुरू की थी कि इन्हें पहले हिदायत मिली और फिर फौरन उन्हें आउट कर दिया गया था। अब पुनीत ने बिग बॉस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपनी अजीब हरकतों के कारण पुनीत सुपरस्टार को मात्र 12 घंटे के भीतर शो से आउट कर दिया गया था। शो में आते ही इन्होंने ऐसी ऊटपटांग हरकतें शुरू की थी कि इन्हें पहले हिदायत मिली और फिर फौरन उन्हें आउट कर दिया गया था। अब पुनीत ने बिग बॉस के विनर्स पर निशाना साधा है और कहा है कि किसी भी विनर में कोई टैलेंट नहीं। एल्विश याद और गौरव खन्ना का नाम लेते हुए उन्होंने उन्हें लड़कीबाज तक कह डाला है।

    पुनीत सुपरस्टार सिद्धार्थ कन्नन के शो पर नजर आए। उन्होंने इसी पॉडकास्ट पर ‘बिग बॉस 19’ के विनर्स गौरव खन्ना और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर रहे एल्विश यादव को लेकर भी बातें कीं।

    पुनीत ने पूछा- गौरव खन्ना में क्या टैलेंट है बताओ

    एक वीडियो में पुनीत कहते दिख रहे हैं, ‘गौरव खन्ना में क्या टैलेंट है बताओ, इसको कौन जानता है। भगवान कसम, मैंने आज तक इसको सोशल मीडिया पर नहीं देखा, मैंने एक रील नहीं देखी इसकी जिसपर 10 हजार लाइक्स हों। इसको विनर बना दिया। मृदुल है, उसको कितने लोगों ने सपोर्ट किया, उस बेचारे को बाहर कर दिया।’

    ‘सिर्फ एक टैलेंट है सिस्टम सिस्टम…उसको विनर बना दिया’

    पुनीत आगे कहते हैं, ‘टैलेंट भी तो होना चाहिए। एल्विश में क्या टैलेंट है? सिर्फ एक टैलेंट है सिस्टम सिस्टम…उसको विनर बना दिया। आप बताओ क्या टैलेंट है। लड़कीबाज है औरतबाज है, उनको बिग बॉस विनर बना रहा है। अब आप खुद ही देख लो।’

    पुनीत ने कहा- गौरव खन्ना की आप मुझे कोई ऐसी रील दिखाओ

    इसपर उनसे पूछा गया- कौन लड़कीबाज है, कौन औरतबाज है? पुनीत ने इसपर कहा, ‘भाई सभी हैं, जो विनर है, नाम क्या बताऊं उसका, सभी लड़कीबाज हैं सभी औरतबाज हैं…और क्या हैं? टैलेंट क्या है, गौरव खन्ना की आप मुझे कोई ऐसी रील दिखाओ, कॉमेडी की या कोई प्रचार दिखाओ या कोई सोशल मीडिया पर काम दिखाओ जो लगे कि हां भई वो विनर होना चाहिए।’

    कहा- गौरव खन्ना से अच्छी एक्टिंग हम कर लेंगे

    सिद्धार्थ ने गौरव को सपोर्ट करते हुए कहा कि गौरव ने टेलिविजन पर अच्छी एक्टिंग की है। इसपर पुनीत ने कहा, ‘क्या एक्टिंग की है, ये बताओ न आप, आज की डेट में आप मुझसे करवा लो एक्टिंग उससे अच्छी एक्टिंग हम कर देंगे।’

    पुनीत सुपरस्टार पर भड़के लोग

    अब लोगों का गुस्सा इसपर फूट पड़ा है। एक ने कहा, ‘मैं गौरव खन्ना का फैन नहीं हूं। मैं अमल मलिक का फैन हूं। लेकिन जीके के बारे में एक बात ये है कि वो औरतों के पीछे नहीं भागते। वो एक जेंटलमैन हैं। हमने उन्हें बिग बॉस 19 में देखा था कि वो लड़कियों के साथ कितने सम्मान से पेश आते हैं। मुझे कहना पड़ेगा कि वो महिलाओं के प्रति वफादार हैं।’ एक और यूजर ने कहा, ‘और इसका क्या टैलेंट है? रोड पे बैठ के गंदे पानी पीना वो भी वायरल होने के लिए…घटिया इंसान।’ एक यूजर ने लिखा- देखो बोल कौन रहा जिसे पहले ही वीक में आउट कर दिया गया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।