पुनीत सुपरस्टार सिद्धार्थ कन्नन के शो पर नजर आए। उन्होंने इसी पॉडकास्ट पर ‘बिग बॉस 19’ के विनर्स गौरव खन्ना और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर रहे एल्विश यादव को लेकर भी बातें कीं।
पुनीत ने पूछा- गौरव खन्ना में क्या टैलेंट है बताओ
एक वीडियो में पुनीत कहते दिख रहे हैं, ‘गौरव खन्ना में क्या टैलेंट है बताओ, इसको कौन जानता है। भगवान कसम, मैंने आज तक इसको सोशल मीडिया पर नहीं देखा, मैंने एक रील नहीं देखी इसकी जिसपर 10 हजार लाइक्स हों। इसको विनर बना दिया। मृदुल है, उसको कितने लोगों ने सपोर्ट किया, उस बेचारे को बाहर कर दिया।’
‘सिर्फ एक टैलेंट है सिस्टम सिस्टम…उसको विनर बना दिया’
पुनीत आगे कहते हैं, ‘टैलेंट भी तो होना चाहिए। एल्विश में क्या टैलेंट है? सिर्फ एक टैलेंट है सिस्टम सिस्टम…उसको विनर बना दिया। आप बताओ क्या टैलेंट है। लड़कीबाज है औरतबाज है, उनको बिग बॉस विनर बना रहा है। अब आप खुद ही देख लो।’
पुनीत ने कहा- गौरव खन्ना की आप मुझे कोई ऐसी रील दिखाओ
इसपर उनसे पूछा गया- कौन लड़कीबाज है, कौन औरतबाज है? पुनीत ने इसपर कहा, ‘भाई सभी हैं, जो विनर है, नाम क्या बताऊं उसका, सभी लड़कीबाज हैं सभी औरतबाज हैं…और क्या हैं? टैलेंट क्या है, गौरव खन्ना की आप मुझे कोई ऐसी रील दिखाओ, कॉमेडी की या कोई प्रचार दिखाओ या कोई सोशल मीडिया पर काम दिखाओ जो लगे कि हां भई वो विनर होना चाहिए।’
कहा- गौरव खन्ना से अच्छी एक्टिंग हम कर लेंगे
सिद्धार्थ ने गौरव को सपोर्ट करते हुए कहा कि गौरव ने टेलिविजन पर अच्छी एक्टिंग की है। इसपर पुनीत ने कहा, ‘क्या एक्टिंग की है, ये बताओ न आप, आज की डेट में आप मुझसे करवा लो एक्टिंग उससे अच्छी एक्टिंग हम कर देंगे।’
पुनीत सुपरस्टार पर भड़के लोग
अब लोगों का गुस्सा इसपर फूट पड़ा है। एक ने कहा, ‘मैं गौरव खन्ना का फैन नहीं हूं। मैं अमल मलिक का फैन हूं। लेकिन जीके के बारे में एक बात ये है कि वो औरतों के पीछे नहीं भागते। वो एक जेंटलमैन हैं। हमने उन्हें बिग बॉस 19 में देखा था कि वो लड़कियों के साथ कितने सम्मान से पेश आते हैं। मुझे कहना पड़ेगा कि वो महिलाओं के प्रति वफादार हैं।’ एक और यूजर ने कहा, ‘और इसका क्या टैलेंट है? रोड पे बैठ के गंदे पानी पीना वो भी वायरल होने के लिए…घटिया इंसान।’ एक यूजर ने लिखा- देखो बोल कौन रहा जिसे पहले ही वीक में आउट कर दिया गया था।













