गौरव खन्ना ने दोस्त मृदुल तिवारी की सलाह पर यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और अपना चैनल शुरू किया था। एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसके बाद वह टर्मिनेट हो गया था। इससे फैंस निराश हो गए थे। अब एक्टर ने पुष्टि की है कि प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है। और उनका चैनल ऑफिशियली लाइव हो गया है।
गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर बताया
इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौरव ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं, ‘हेलो दोस्तों, मैं आप सबके साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं। मुझे पता है कि बहुत से लोग इसके बारे में जानके हैं लेकिन मैं आपको पर्सनली बताना चाहता था। मेरा यूट्यूब चैनल फिर से स्टार्ट हो गया है। मुझे पता था कि ऐसा होगा लेकिन छुट्टियों की वजह से समय लगा। काफी मुश्किलों के बाद चैनल वापस आ गया है। मैंने कभी हार नहीं मानी और मैं लगाकार व्लॉग्स बनाता रहा।’
गौरव खन्ना ने फैंस से की गुजारिश
गौरव ने आगे कहा, ‘इसलिए बस मेरे चैनल पर जाएं और मेरे वीडियो पर अपना प्यार बरसाएं। मैं वादा करता हूं कि आपको मेरे चैनल पर गौरव का बेबाक रूप देखने को मिलेगा।’ इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘देखो चैनल वापस आ गया।’ इस न्यूज से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। उन्होंने 6 दिन पहले जो वीडियो शेयर किया था, वह वहां मौजूद है और उस पर 213k व्यूज हैं।














