ट्रंप की धमकी पर झुके कार्नी
कार्नी ने रविवार को कहा कि कनाडा इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि हम बिना पहले बताए नॉन-मार्केट इकोनॉमी वाले देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट नहीं करेंगे। हमारा चीन या किसी भी दूसरी नॉन-मार्केट इकोनॉमी वाले देश के साथ ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं है। उन्होंने बीजिंग के साथ हालिया व्यापार कोशिशों के बारे में कहा कि ‘हमने चीन के साथ जो किया है, वह पिछले कुछ सालों में सामने आई कुछ दिक्कतों को ठीक करना है।’
कार्नी ने कहा कि कनाडा अमेरिका और मेक्सिको के साथ अपने मौजूदा ट्रेड पैक्ट के तहत की गई प्रतिबद्धताओं से बंधा हुआ है। इसमें नॉन-मार्केट इकोनॉमी वाले देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट डील करने से पहले नोटिफिकेशन देने की शर्तें शामिल हैं।
कनाडा को ट्रंप की धमकी
इसके पहले शनिवार को ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी थी और कहा कि चीन के साथ व्यापार संबंध गहरे करने पर ओटावा को नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में बीजिंग पर कनाडा की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि कनाडा अमेरिका में चीनी सामानों के आने का जरिया न बने। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा।
शुरुआती हमले के बाद कनाडा को लेकर ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने हमलों का रुख चीन की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने लिखा, ‘चीन कनाडा जैसे कभी महान देश पर सफलतापूर्वक और पूरी तरह से कब्जा कर रहा है। यह देखकर बहुत दुख हो रहा है।’














