स्टडी में 21 जगहों के बच्चे हुए शामिल
फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा के प्रोफेसर और बाल-किशोर मनोचिकित्सक रान बारजिलाय के नेतृत्व में AAP स्टडी हुई। स्टडी में अमेरिका की 21 जगहों के 10,500 से ज्यादा बच्चों के डेटा का विश्लेषण किया गया। स्टडी में 13 साल की उम्र के बच्चों की तुलना में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले 13 साल से कम उम्र के बच्चों में नींद की समस्या का खतरा 60% से ज्यादा और मोटापे का खतरा 40% से ज्यादा पाया गया।
बच्चे हो सकते हैं डिप्रेशन, मोटापे और कम नींद का शिकार
रिचर्सर ने यह निष्कर्ष निकाला कि शुरुआती किशोरावस्था में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से डिप्रेशन, मोटापे और अपर्याप्त नींद जैसी दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने युवाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक नीति डेवलप करने की सलाह दी है। बारजिलाय ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया, “यह ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप निश्चित रूप से अनदेखा नहीं कर सकते हैं।”
ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के लिए बैन किया सोशल मीडिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है। ऐसा करना वाला यह दुनिया का पहला देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने के बाद अब मलेशिया और अन्य देश भी इस पर विचार कर रहे हैं। अगले साल और भी कई देश ऐसे कदम उठा सकते हैं ताकि बच्चों को सोशल मीडिया, स्मार्टफोन और इंटरनेट से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।














