• National
  • जहां हार दिखती हैं वहां वोटर ही सिस्टम से गायब… राहुल गांधी ने गुजरात को लेकर शेयर किया ये कैसा डॉक्यूमेंट

    नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब गुजरात में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने गुजरात में वोटर लिस्ट की जांच के नाम पर सुनियोजित और संगठित रूप से वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने गुजरात कांग्रेस की तरफ से एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब गुजरात में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने गुजरात में वोटर लिस्ट की जांच के नाम पर सुनियोजित और संगठित रूप से वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने गुजरात कांग्रेस की तरफ से एक वोटर लिस्ट के साथ ही एक लेटर को भी शेयर किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर साजिश रचने का भी आरोप लगाया है।

    राहुल गांधी ने आखिर क्या कहा?

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि गुजरात में SIR के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है – यह सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली और ख़तरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हजारों-हजार आपत्तियां दर्ज की गईं। उन्होंने कहा कि चुन-चुनकर खास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए। जहां BJP को हार दिखती है, वहां मतदाता ही सिस्टम से गायब कर दिए जाते हैं।

    संवैधानिक अधिकार खत्म करने का हथियार

    राहुल गांधी ने कहा कि यही पैटर्न आलंद में दिखा। यही राजुरा में हुआ। और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और हर उस राज्य में लागू किया जा रहा है जहां SIR थोपा गया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि SIR को ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के हथियार में बदल दिया गया है – ताकि जनता नहीं, BJP तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा। उन्होंने कहा कि और सबसे गंभीर सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं, बल्कि इस वोट चोरी की साज़िश का मुख्य सहभागी बन चुका है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।