जोहरान ममदानी ने मेयर के तौर पर अपनी पहली स्पीच में ममदानी ने कहा कि यह पुराना सबवे स्टेशन है। यह हमारे शहर की जान, सेहत और विरासत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के महत्व का सबूत है। यानी इस जगह को चुनकर ममदानी ने यह मैसेज दिया है कि वह चुनाव के समय के सस्ते पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अपने वादे पर कायम हैं।
क्यों खास है ये स्टेशन
ममदानी को शपथ दिलाने वाली न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा कि यह बहुत सही जगह है क्योंकि NYC सबवे शहर की लाइफलाइन और सबको बराबर करने वाला है। हम ट्रेन में एक साथ दूर-दूर तक जाते हैं। जोहरान समझते हैं कि न्यूयॉर्क में साथ-साथ रहने वाले सभी लोगों को एक ऐसा शहर मिले जिसमें वे आगे बढ़ सकें, चाहे वे किसी भी सबवे लाइन का इस्तेमाल करते हों।
ममदानी ने अपनी शपथ की जगह के बारे में कहा, ‘जब 1904 में ओल्ड सिटी हॉल स्टेशन पहली बार खुला था तो न्यूयॉर्क के 28 ओरिजिनल सबवे स्टेशनों में से एक था। यह एक ऐसे शहर का फिजिकल स्मारक था, जिसने खूबसूरत होने और ऐसी महान चीजें बनाने की हिम्मत की जो कामकाजी लोगों की जिंदगी को बदल देंगी।’
सिटी हॉल स्टेशन का इतिहास
सिटी हॉल स्टेशन 1904 में खोला गया था लेकिन इसे 1945 में नए साल के दिन बंद कर दिया गया था। यह पुराना सिटी हॉल स्टेशन शहर के शुरुआती सबवे स्टॉप में से एक है, जो अपनी शानदार मेहराबदार छतों के लिए जाना जाता है। इस स्टेशन को अपनी बनावट के साथ-साथ शहर को आधुनिक बनाने और प्लेटफॉर्म देने के लिए जाना जाता है।
इस स्टेशन के बंद करने की वजह इसका घुमावदार प्लेटफॉर्म था, जो नई ट्रेनों के दरवाजों से मेल नहीं खाता था। इससे खतरनाक गैप बन जाते थे। अब इस स्टेशन को सिर्फ ऑफिशियल टूर के दौरान देखा जा सकता है। अगर यात्री ब्रुकलिन ब्रिज स्टेशन पर अपने आखिरी स्टॉप के बाद नंबर 6 ट्रेन में ही रहते हैं तो इसे देख सकते हैं क्योंकि यह अपटाउन की यात्रा शुरू करने के लिए लूप में घूमती है।














