• National
  • जो दूसरी पार्टियां कर नहीं पाती, वो बीजेपी ने कर दिखाया… पीएम मोदी ने कैसे कांग्रेस पर साधा निशाना

    नई दिल्ली: बीजेपी के नए अध्यक्ष नितिन नबीन की ‘ताजपोशी’ के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर नॉर्थ ईस्ट को अनदेखा करने और घुसपैठियों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा, ये परिवार खतरनाक है, लोकतंत्र पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बीजेपी के नए अध्यक्ष नितिन नबीन की ‘ताजपोशी’ के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर नॉर्थ ईस्ट को अनदेखा करने और घुसपैठियों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा, ये परिवार खतरनाक है, लोकतंत्र पर खतरा है।

    मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है। दुनिया के समर्थ देश भी अपने देश में घुसपैठियों की जांच पड़ताल कर रहे हैं और उनको पकड़-पकड़ कर निकाल रहे हैं। दुनिया में कोई अपने देश में घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करता, भारत भी घुसपैठियों को अपने गरीबों, युवाओं के हक लूटने नहीं दे सकता। घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, उनकी पहचान करके उन्हें वापस उनके देश भेजना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा ऐसे राजनीतिक दल जो वोट बैंक की राजनीति में घुसपैठियों को बचा रहे हैं, उन्हें हमें पूरी शक्ति से जनता के सामने बेनकाब करना होगा।

    100 सीटों के लिए तरह रही कांग्रेस: पीएम मोदी

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज देश को याद भी नहीं होगा कि 1984 में कांग्रेस को 400 से अधिक सीटें मिली थीं। जो कि जवाहरलाल नेहरू को मिली सीटों से भी ज्यादा थी। देश ने कांग्रेस को करीब-करीब 50 प्रतिशत वोट दिया था, लेकिन आज कांग्रेस 100 सीटों के लिए तरस गई है।

    पीएम मोदी का गांधी परिवार पर हमला

    पीएम मोदी ने इशारों में गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस अपने इस घनघोर पतन की कभी समीक्षा नहीं करती, क्योंकि अगर समीक्षा करेंगे और पतन के कारणों पर जाएंगे तो उसी परिवार पर सवाल उठेंगे, जिस परिवार ने कांग्रेस पर कब्जा कर रखा है और इसलिए बहाने ढूंढते रहते हैं। पतन का सही कारण ढूंढने की हिम्मत तक खो चुके हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दशकों तक आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक से जोड़कर देखा गया लेकिन संवेदनशील बीजेपी आदिवासियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों की पीड़ा को समझा और उनके विकास के लिए PM-जनमन योजना बनाई।’

    बीजेपी के संगठन को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कई महीनों से संगठन पर्व यानी पार्टी की छोटी-सी इकाई से लेकर अध्यक्ष चुनने की व्यापक प्रक्रिया शत-प्रतिशत लोकतांत्रिक तरीके से, बीजेपी के संविधान की स्पिरिट को और उसमें बताई गई हर बात को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी, आज उसका विधिपूर्वक समापन हुआ है। संगठन पर्व का यह विशाल आयोजन, बीजेपी की लोकतांत्रिक आस्था, संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक है।

    अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर देखा है।” उन्होंने कहा कि इस सफर में वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी समेत हमारे कई वरिष्ठ साथियों ने संगठन को विस्तार दिया। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहली बार बीजेपी ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया।

    पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनीं और लगातार दूसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी। फिर जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में बीजेपी पंचायत से लेकर संसद तक और सशक्त हुई और लगातार तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।