• International
  • ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में जाकर फंसी शहबाज सरकार, संसद में बोले मंत्री-पाकिस्तान का इसके पीछे खास मकसद

    इस्लामाबाद: बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने पर आलोचना का सामना कर रही पाकिस्तान सरकार ने सफाई पेश की है। अमेरिका के खुशामदी बनने के विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए शहबाज शरीफ के मंत्री ने कहा है कि इससे वैश्विक स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी। प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने शुक्रवार को


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने पर आलोचना का सामना कर रही पाकिस्तान सरकार ने सफाई पेश की है। अमेरिका के खुशामदी बनने के विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए शहबाज शरीफ के मंत्री ने कहा है कि इससे वैश्विक स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी। प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में स्थायी शांति के मकसद से पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले बोर्ड का हिस्सा बना है। दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इस फैसले को पाकिस्तान का अमेरिका के सामने नतमस्तक होने जैसा फैसला कहा है।

    सीनेट में विपक्ष के नेता अल्लामा राजा नासिर अब्बास ने बोर्ड ऑफ पीस पर शहबाज शरीफ को जमकर घेरा है। अब्बास का जवाब देते हुए अहसान इकबाल ने कहा, ‘पाकिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी से सीख लेने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार पर लापरवाही का आरोप नहीं लगाया जा सकता। पीस बोर्ड में भूमिका से पाकिस्तान की आवाज मजबूत होती है। शहबाज शरीफ का कदम पाकिस्तान की राजनयिक सफलता है।

    ये हमारा सोचा-समझा कदम

    संसद के सत्र में इकबाल ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान इस फोरम से बाहर रहता तो विपक्ष दावा करता कि देश अलग-थलग पड़ गया है। अब शामिल होने के लिए भी आलोचना हो रही है। हम साफ करना चाहते हैं कि गाजा पीस बोर्ड में शामिल होना इजरायल के फिलिस्तीनियों पर अत्याचार को रोकने के लिए एक सोचा-समझा कदम है।’

    इकबाल ने आगे कहा, ‘ इजरायल के खिलाफ पाकिस्तान है और रहेगा। पाकिस्तान सरकार ने इजरायल पर अपना सैद्धांतिक रुख नहीं बदला है। पाकिस्तान ने इजरायल को हमेशा हमलावर माना है, जिसके हाथ बेगुनाह फिलिस्तीनियों के खून से सने हैं। हमारी सरकार 1967 से पहले की सीमाओं के आधार पर स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश का समर्थन करती है।’

    विपक्ष ने किया हंगामा

    पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने गाजा पीस बोर्ड में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह फिलिस्तीनियों के साथ धोखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए शहबाज शरीफ की सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।

    JUI-F प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान ने शहबाज शरीफ के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ‘हमने अमेरिका और इजरायली आक्रामकता को मजबूत किया है और हमास को धमका रहे हैं। यह कैसा फोरम है, जो शांति के बजाय धमकियों से शुरू हुआ है। पाकिस्तान को इसमें शामिल होने से बचना चाहिए था।’

    दावोस में बना पीस बोर्ड

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावोस में बोर्ड ऑफ पीस की शुरुआत की है। इसमें पाकिस्तान, इंडोनेशिया, तुर्की, अर्जेंटीना और हंगरी समेत 19 देशों के नेताओं और सीनियर अधिकारी शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मंच को ना सिर्फ गाजा बल्कि पूरी दुनिया में विवाद सुलझाने वाला मंच कहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।