तान्या मित्तल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जहां बड़े से हॉल में पूरा परिवार बैठा हुआ है। सभी बड़े से प्रोजेक्टर पर ‘बिग बॉस 19’ देख रहे हैं।
जान्हवी, वरुण और मनीष पॉल को किया टैग
तान्या ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरा परिवार रोज मेरे साथ बिग बॉस देखता है। मैंने जान्हवी कपूर, मनीष पॉल और वरुण धवन को बताया था कि हम आपकी फिल्में भी इसी तरह देखते हैं। ‘
फैंस ने कहा- मजा आ रहा है
तान्या के पोस्ट पर फैंस के खूब रिएक्शन हैं। एक ने कहा, ‘आपने जो जो बोला था, सब सच निकला तान्या।’ दूसरे ने कहा, ‘मजा आ रहा है बस। अब बोलो ये भी फेक है। AI है।’ एक और फैन ने कॉमेंट किया, ‘हेटर्स कहां गए?’ एक और ने कहा, ‘मुझे हेटर्स के लिए रोना आ रहा है। अब कहां मुंह छिपाएंगे।’ एक और फैन ने कहा, ‘तान्या तो सच में अमीर है।’
तान्या ने थिएटर को लेकर कही थी ये बात
मालूम हो कि ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में वरुण धवन, जान्हवी कपूर और मनीष पॉल आए थे। उन्होंने तान्या को बर्थडे विश किया था। इसके बाद मनीष ने तान्या से सवाल पूछा था कि जब उन्हें मूवी देखनी होती है तो क्या वो थिएटर बुक कराती हैं या अकेले चली जाती हैं। या थिएटर वाला प्रोजेक्टर स्क्रीन लेकर आपके गार्डन में आ जाता है और वहीं पर खुद आपको फिल्म दिखाता है। इस पर तान्या ने जवाब दिया, ‘मैंने दोनों चीजें की हैं। एक बार पूरा थिएटर भी बुक किया है। और घर पर प्रोजेक्टर पर भी लगवाई है।’ सबके साथ-साथ सलमान ने भी मजाक में कहा था कि हिंदुस्तान में जितने थिएटर्स हैं, सब खरीद लो। लेकिन सिर्फ मेरी ही पिक्चर लगी होगी। इस पर तान्या ने कहा- वादा है सर।
तान्या के घर का वीडियो वायरल
तान्या अपने ग्वालियर वाले घर पहुंचीं तो पूरे परिवार ने उनका ग्रैंड वेलमक किया। उनके घर की भी झलक देखने को मिली, जिसका सभी को इंतजार था। जब तान्या शो में थीं, तब कई लोगों ने उनके घर को लेकर अलग-अलग दावे किए थे। लोगों ने कहा था कि वो झूठ बोल रही हैं।














