हैरानी की बात यह है कि शख्स के पिता ने तो खुद दो शादियां की लेकिन बेटे की एक भी न हो सकी। इसी बात से एस निंगाराजा बहुत ही गुस्से में था। पुलिस के मुताबिक उसने अपने पिता टी. सननिंगप्पा पर जब हमला किया, जब वह सो रहे थे। बड़े भाई की शिकायत पर निंगाराजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
35 साल की उम्र तक भी सिंगल
शिकायत की मानें तो निंगाराजा शादी करना चाहता था, लेकिन उसके पिता उसके लिए एक लड़की नहीं ढूंढ पा रहे थे। 35 की उम्र पार होने के बावजूद वह कुंवारा ही था। उसके साथ के सभी पुरुषों की शादी हो चुकी थी। यहां तक कि उनके बच्चे भी थे। निंगाराजा के गुस्से से भरने की एक और वजह थी। उसके पिता ने दो शादियां की थी और उसकी एक नहीं हो पा रही थी।
लोहे की रॉड से हमला
निंगाराजा के बड़े भाई मारुति ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। उसके मुताबिक निंगाराजा का काम में मन नहीं लगता था और काम से अक्सर भागता था। इस वजह से पिता से उसे डांट पड़ती थी। उसे खेतों में काम करने को कहा जाता तो वो उसे गंभीरता से नहीं लेता था। इसी बात को लेकर पिता के साथ उसका विवाद होता रहता था। बीते बुधवार को भी रात के खाने पर शादी को लेकर फिर से पिता-पुत्र में बहस छिड़ गई। बात इतनी बढ़ गई कि उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
आधी रात को बड़े भाई मारुति को एक रिश्तेदार का फोन आया। पिता पर नींद में ही लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमले किए गए थे। मारुति तुरंत अस्पताल लेकर भागा, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सबूत इकट्ठे कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।














