‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर का रोल, अतीत की गलती और बेहरम खूनी
‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की न्यूली अपॉइंटेड डीसीपी रीता फरेरा का किरदार निभाया है और यह उन्हीं की कहानी है। रीता फरेरा वैसे तो न्याय और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित है, पर वह अपने अतीत से डरती है। अतीत में उसने एक ऐसी गलती की, जिसका गिल्ट उस पर हमेशा हावी रहता है और पीछा नहीं छोड़ता। इसी बीच उसे एक ऐसे खतरनाक कातिल को पकड़ने का काम सौंपा जाता है, जो लोगों को बहुत ही बेरहमी से मौत के घाट उतारता है। किसी को जिंदा जला देता है, तो किसी को चाकुओं से गोद देता है।
बर्बरता भरे सीन्स, देखकर कांप उठेगी रूह
‘दलदल’ के टीजर में बर्बरता भरे कई ऐसे सीन्स हैं, जो अंदर तक कंपा देते हैं। हिंसा और डर के साथ खौफ का एक ऐसा रूप देखने को मिलता है, जो बहुत भी भयावह है…इतना भयावह कि सपने में भी डरा दे। सीरीज के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फैंस भूमि पेडनेकर की तारीफ कर रहे हैं। ‘दलदल’ के टीजर को देख ऐसा भी लगता है जैसे भूमि पेडनेकर के किरदार में भी कई लेयर्स हों और असली चेहरा उन्हीं में छुपा हो।
यहां देखिए ‘दलदल’ सीरीज का टीजर:
‘दलदल’ सीरीज की कास्ट
‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य रावल, समारा तिजोरी, गीता अग्रवाल, चिन्मय मांडलेकर, अनंत नारायण महादेवन, राहुल भट, संदीप कुलकर्णी, शिवराज वालवेकर, संदेश कुलकर्णी, जया भट्टाचार्य, सौरभ गोयल, विभावरी देशपांडे, विजय कृष्णा, प्रताप फड, प्रतीक पचोरी और मेहुल दिनेश बी हैं।
‘दलदल’ सीरीज कब और कहां देखें?
यह सीरीज विष धमिजा की बेस्टसेलिंग किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है। इस सीरीज को विक्रम मल्होत्राऔर सुरेश त्रिवेणी ने इसे प्रोड्यूस किया है, वहीं अमृत राज गुप्ता डायरेक्टर हैं। इस सीरीज को 30 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।














