• National
  • दिल्ली एयर पॉल्यूशन का समाधान मिल जाएगा, CJI सूर्यकांत को दो वजहों से भरोसा

    नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस (CJI) सूर्यकांत को पक्का भरोसा है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान मिल जाएगा। सीजेआई सूर्यकांत ने शुक्रवार को यह विश्वास तब जताया है, जब राजधानी और आसपास के इलाके के लोगों खराब हवा से छुटकारा नहीं मिल पाया है और यह एक बहुत बड़ी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस (CJI) सूर्यकांत को पक्का भरोसा है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान मिल जाएगा। सीजेआई सूर्यकांत ने शुक्रवार को यह विश्वास तब जताया है, जब राजधानी और आसपास के इलाके के लोगों खराब हवा से छुटकारा नहीं मिल पाया है और यह एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य समस्या की वजह बनी हुई है। बता दें कि इस साल दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने बहुत ही अप्रत्याशित वायु प्रदूषण का सामना किया है, जो काफी लंबे समय तक बना हुआ है।

    सीजेआई को प्रदूषण से छुटकारे का भरोसा

    CNN-News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीजेआई ने वायु प्रदूषण के संकट को लेकर इस बात पर जोर दिया है कि इसका समाधान अस्थायी होने के बजाए ऐसा हो, जो दीर्घकालिक हो, लेकिन साथ ही साथ विज्ञान पर आधारित हो। रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि एक्सपर्ट दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान खोज लेंगे।’ इसको लेकर उन्होंने तालमेल के साथ नीति निर्माण और तकनीकी विशेषज्ञता में भरोसा जताया है, जो कि बार-बार होने वाली पर्यावरणीय और स्वास्थ्य की चुनौतियों से छुटकारा दिला सकते हैं।

    दीर्घकालिक समाधान पर है सीजेआई का जोर

    17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण को लेकर सिविक और एनवायरनमेंटल नाकामियों पर सवाल उठाया था। अदालत ने इसको लेकर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को दिल्ली नगर निगम (MCD) के 9 टोल बूथ को अपनी साइट पर शिफ्ट करने को लेकर संभावनाएं तलाशने को कहा था। सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच ने वायु प्रदूषण से निपटने के मौजूदा उपायों को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए, दीर्घकालिक योजना की जरूरत पर जोर दिया था।

    वजहों की पहचान करने की कही थी बात

    इससे पहले नवंबर की शुरुआत में सीजेआई की बेंच ने कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग को खत्म करने के लिए अदालत के पास कोई ‘जादुई छड़ी’ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के पीछे की ‘वजहों की पहचान करने की जरूरत है’। कोर्ट ने यह भी कहा था कि अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि इसके पीछे एक ही कारण होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।