SIP का जादू कायम
दिसंबर में SIP के जरिए निवेश 31,000 करोड़ रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह नवंबर में 29,445 करोड़ रुपये था। आनंद राठी वेल्थ के जॉइंट CEO फिरोज अजीज ने बताया कि साल 2025 में कुल SIP निवेश 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिखाता है कि लोग भरोसेमंद निवेश कर रहे हैं।
सिर्फ इक्विटी म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश तो घाटे में हैं, इसमें मिला 22% से ज्यादा का फायदा
सोने की चमक बढ़ी
दिसंबर में गोल्ड ETF में 11,647 करोड़ रुपये का भारी निवेश आया। नवंबर में यह सिर्फ 3,742 करोड़ रुपये था। साल 2025 में सोने ने 70% से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। डेट म्यूचुअल फंड (Debt) से 1.32 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि साल के अंत में कंपनियां टैक्स भरने और अपने बिजनेस की दूसरी जरूरतों के लिए पैसा निकालती हैं, इसलिए दिसंबर में ऐसी निकासी होना सामान्य बात है।













