• Entertainment
  • देवोलीना ने ध्रुव राठी पर कसा तंज- धुरंधर छोड़ बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए कब बोलेगा? दहले लोग- बिलबिलाओ मत

    बांग्लादेश से सामने आ रही दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने देश में हर तरफ आक्रोश पैदा कर दिया है। कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद मचे बवाल के बीच, एक हिंदू व्यक्ति को भीड़ ने सड़कों पर बेरहमी से मार डाला। पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित टिप्पणियों के कारण स्थानीय लोगों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 21, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बांग्लादेश से सामने आ रही दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने देश में हर तरफ आक्रोश पैदा कर दिया है। कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद मचे बवाल के बीच, एक हिंदू व्यक्ति को भीड़ ने सड़कों पर बेरहमी से मार डाला। पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित टिप्पणियों के कारण स्थानीय लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला, पेड़ से लटका दिया और आग लगा दी। घटना के परेशान करने वाले फुटेज ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिससे आक्रोश फैल गया है।

    मशहूर हस्तियों सहित कई लोगों ने इस लिंचिंग की निंदा की है। रविवार को, सबसे पहले मुनव्वर फारूकी ने इस घटना पर चौंकते हुए इसे बर्बर बताया। बिग बॉस 15 के राजीव अदतिया ने भी एक बयान जारी कर लोगों से अपील की।

    देवोलीना भट्टाचार्जी का दहला दिल

    इससे पहले टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस लिंचिंग की निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘अगर यह फुटेज असम और भारत में रहने वाले हर बांग्लादेशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काफी नहीं है… तो आप गलत रास्ते पर हैं। घिनौने लोग… @himantabiswa असम को इन कीड़ों और बदमाशों से मुक्त करें।’

    ध्रुव राठी को देवोलीना का मुंहतोड़ जवाब

    और अब देवोलीना ने ध्रुव राठी के ट्वीट का रिप्लाई किया है और धुरंधर पर लगातार बोलने के लिए उनकी आलोचना की है। ध्रुव राठी को रिप्लाई करते हुए देवोलीना ने पोस्ट किया, ‘इसलिए मैं आपके घटिया वीडियो और ट्वीट से बचने और उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करती हूं। पता नहीं क्यों एक्स बार-बार मेरी फीड पर इसे ला देता है। धुरंधर के बारे में सोचना बंद कर और बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कब बोलेगा??’

    ध्रुव राठी का ‘धुरंधर’ पर ट्वीट

    बता दें कि ध्रुव राठी लगातार ही ‘धुरंधर’ फिल्म को लेकर कुछ न कुछ बोल रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देवोलीना ने ये ट्वीट किया। फैंस ने तो एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है और कह रहे हैं कि वो बड़ी दिलवाली हैं जो सच के लिए खड़ी हो सकीं। लेकिन, देवोलीना को ज्यादातर लोगों ने गलत ही ठहराया है और ध्रुव का सपोर्ट किया है। उल्टा सब उनसे ही सवाल पूछ रहे हैं।

    मुनव्वर ने उठाई आवाज- दोषियों को सजा मिले

    ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर ने भी ट्वीट किया था, ‘बांग्लादेश से आ रहे खौफनाक फुटेज और लिंचिंग के वीडियो देखकर मुझे घिन आती है और मानवता पर सवाल उठते हैं। क्या ये धर्म की रक्षा है? ये लोग क्रूर दरिंदों से कम नहीं हैं और दुनिया चुपचाप देख रही है। हमें आवाज उठानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को सजा मिले।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।