• Entertainment
  • ‘द राजा साब’ का नया ट्रेलर रिलीज, माया महल की त‍िल‍िस्‍म, दादा का तंत्र, दादी का अतीत, छा गए प्रभास

    ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की मच अवेडेट फिल्म ‘द राजा साब’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। मारुति के डायरेक्‍शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी के इस नए ट्रेलर को 2.0 नाम दिया गया है और यकीनन इसे देखकर प्रभास की फिल्‍म से उम्‍मीदें बढ़ जाती हैं। फिल्‍म का प्‍लॉट पिछले ट्रेलर से ही सामने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की मच अवेडेट फिल्म ‘द राजा साब’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। मारुति के डायरेक्‍शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी के इस नए ट्रेलर को 2.0 नाम दिया गया है और यकीनन इसे देखकर प्रभास की फिल्‍म से उम्‍मीदें बढ़ जाती हैं। फिल्‍म का प्‍लॉट पिछले ट्रेलर से ही सामने आ गया था, जहां प्रभास के किरदार की नजर अपनी आर्थ‍िक तंगी से छुटकारा पाने के लिए विरासत में मिले महल पर है। लेकिन असल में माया महल का त‍िल‍िस्‍म उसके दादा से जुड़ा है। इस नए ट्रेलर में हमें प्रभास का जबरदस्‍त एक्‍शन, संजय दत्त का खूंखार अंदाज और बोमन ईरानी नजर आते हैं।

    मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की ‘द राजा साब‘ में बोमन ईरानी इस बार सरप्राइज एलिमेंट की तरह हैं। वह कहानी की परतों से दर्शकों को रूबरू करवाते हैं। जबकि संजय दत्त का भुतहा अवतार कंपाने वाला है।

    बोमन ईरानी बने हैं हिप्नोटिस्ट, करते हैं प्रभास की मदद

    प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी के साथ ही फिल्‍म में मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल भी हैं। यह हॉरर कॉमेडी, असल में हिप्नोटिज्म के इर्द-गिर्द बुनी गई है। संजय दत्त जहां प्रभास के दादा और एक ऐसे भूत के किरदार में हैं, जो बहुत ताकतवर है। उसका अपना त‍िल‍िस्‍म है, वहीं बोमन ईरानी हिप्नोटिस्ट के किरदार में हैं। वह प्रभास की संजय दत्त की आत्मा से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।

    ‘द राजा साब’ का नया ट्रेलर

    पोते और भूतिया दादा की है कहानी

    ट्रेलर में हम देखते हैं कि प्रभास के दादा के रोल में संजय दत्त का किरदार मरने के बाद खतरनाक रूप ले लेता है। उनकी आत्मा एक बड़े से बंगले में रहती है और इतनी ताकतवर है कि उसे हराया नहीं जा सकता। कहानी में एक इमोशनल साइड भी दिखाया गया है, जिसमें प्रभास की दादी जरीना वहाब अस्‍पताल में भर्ती है। फिल्म पोते और उसके भूतिया दादा के बीच जबरदस्त टकराव है।

    रहस्यों और अजीब चमत्कारों से भरी भूल-भुलैया

    हम देखते हैं कि अपने दादा की सच्चाई पता लगाने के लिए प्रभास का किरदार बंगले में घुसता है, इस बात से अनजान कि जो भी अंदर जाता है, वह संजय दत्त की मौजूदगी के काले जादू के असर में आ जाता है। रहस्यों और अजीब चमत्कारों से भरी भूल-भुलैया की तरह दिखाए गए इस बंगले में प्रभास और उसके दोस्त फंस जाते हैं।

    ‘द राजा साब’ रिलीज डेट

    प्रभास की इस फिल्‍म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘द राजा साब’ अगले साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।