फिल्म के संगीत लेबल सोनी म्यूजिक साउथ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। लेबल ने लिखा, ‘फिल्म 3 द मूवी की वर्ल्डवाइड री-रिलीज के लिए तैयार हो जाइए, जो 6 फरवरी को होने जा रही है। ट्रेलर कल शाम 5:04 बजे रिलीज होगा। जुड़े रहिए।’
3 की कहानी कुछ ऐसी
3 एक रोमांटिक म्यूजिकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें धनुष और श्रुति हासन लीड रोल्स में हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत की निर्देशित यह फिल्म हाई स्कूल के प्रेमी राम और जननी की कहानी बयां करती है, जिसमें अजीब मोड़ तब आता है जब राम आत्महत्या कर लेता है। इस क्षति को सहन न कर पाने वाली जननी अपनी लाइफ में लगातार संघर्ष करती है और अपने पति के कारण बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो जाती है। साथ ही, बचपन में प्यार में पड़ने से लेकर एक साथ जीने तक के राम के साथ सफर को याद करती है।
3 की पूरी कास्ट
लीड स्टार्स के अलावा, फिल्म में प्रभु, शिवकार्तिकेयन, सुंदर रामू, भानुप्रिया, जीवा रवि, रोहिणी, गैब्रिएला चार्लटन, सुनीता गोगोई, सुमति श्री, बदावा गोपी और कई कलाकार हैं। ऐश्वर्या की बनाई इस फिल्म को शुरुआती रिलीज पर मिले-जुले रिएक्शन मिले। हालांकि, वक्त बीतने के साथ, तमिल सिनेमा के फैंस के बीच यह एक कल्ट फिल्म बन गई है।
धनुष की अगली फिल्म
धनुष अब विग्नेश राजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कारा’ में लीड रोल में नजर आएंगे, जो ‘पोर थोजिल’ के लिए फेमस हैं। यह इमोशनल एक्शन थ्रिलर एक ऐसे आदमी की कहानी है जो पुण्य और पाप के बीच फंसा हुआ है और उसे अपने कर्मों के परिणामों से अपने परिवार को बचाना है। ममिता बैजू उनकी को-स्टार हैं और फिल्म में करुणास, सूरज वेंजारामूडु, जयराम और कई कलाकार भी अहम रोल्स में हैं।















